New Year Upay: नए साल 2026 में अच्छी हेल्थ और वेल्थ यानी सेहत और धन के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. नए साल में सुख-समृद्धि, सौभाग्य, अच्छी सेहत और सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर में कुछ शुभ चीजों को लेकर आना चाहिए. इन्हें घर लाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. आप नए साल में बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचे रहने और अच्छी लाइफ के लिए घर में इन 5 चीजों को अवश्य लेकर आएं. इससे आपको फायदा मिलेगा.
नए साल में घर लाएं ये 5 चीजें
भगवान की प्रतिमा
---विज्ञापन---
नए साल पर आप घर में भगवान गणेश जी की पीतल की प्रतिमा ला सकते हैं. आप बाल गोपाल की प्रतिमा घर में स्थापित कर सकते हैं. इन्हें घर में लेकर आने से आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. श्रीहरि मां लक्ष्मी के पति और भगवान गणेश उनके पुत्र हैं.
---विज्ञापन---
सोना खरीदें
2026 में साल का पहला दिन गुरुवार है. गुरुवार का दिन सोना खरीदने के लिए शुभ होता है आप चाहे तो घर में सोने की चीज खरीदकर ला सकते हैं. इससे आप तरक्की करेंगे और जीवन में धन की आवक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें - Lucky Zodiac Signs: 2026 के शुरू में सूर्य-गुरु बनाएंगे दुर्लभ युति, मौज में कटेगी इन 5 राशियों की जिंदगी
पीली कौड़ी
मां लक्ष्मी को पीली कौड़ी अर्पित करना शुभ होता है. आप मां लक्ष्मी को पीली कौड़ी अर्पित कर सकते हैं. इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखें. यह शुभ माना जाता है.
श्रीयंत्र
आप नए साल पर घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें. घर में श्रीयंत्र की स्थापना करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती है. घर में श्रीयंत्र स्थापित करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.
बेलपत्र का पौधा
नए साल के दिन आपको घर में बेलपत्र का पौधा लेकर आना चाहिए. घर में बेलपत्र का पौधा लाकर लगाएं. इससे जीवन से दुख-दर्द और गरीबी दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्याओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.