TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Money Lending Rules: पैसे की लेनदेन और सौदेबाजी किस दिन है शुभ और अशुभ, जानें क्या कहता है धर्म शास्त्र

Money Lending Rules: धन का लेन-देन सिर्फ आर्थिक फैसला नहीं, बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी रखता है. गलत दिन कर्ज लेने या देने से नुकसान और तनाव बढ़ सकता है. क्या आप जानते हैं, पैसे के लेनदेन के लिय कौन-सा दिन है सबसे शुभ और कौन-सा अशुभ? आइए जानते हैं, मां लक्ष्मी की कृपा से सुरक्षित वित्तीय निर्णय लेने का तरीका क्या है?

Money Lending Rules: धन का लेन-देन केवल आर्थिक निर्णय नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में इसका महत्व दिनों और ग्रहों से जुड़ा है. गलत दिन कर्ज लेना या देना मानसिक तनाव और धन की कमी ला सकता है. इसलिए हमेशा सही दिन का चुनाव करना जरूरी है. यह शास्त्र कहता है कि शुभ दिन पर वित्तीय निर्णय लेने से धन सुरक्षित रहता है और कर्ज का बोझ कम होता है. इससे कामकाज, नौकरीऔर व्यवसाय में स्थिरता और सफलता भी मिलती है. आइए जानते हैं, किस दिन पैसे का लेनदेन शुभ या अशुभ होता है?

सोमवार - सबसे शुभ दिन

सोमवार मां पार्वती का दिन है. यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन कर्ज लेना या देना दोनों ही लाभकारी होते हैं. यदि आप कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने वाले हैं, तो सोमवार को करना लाभदायक रहता है. मां लक्ष्मी इस दिन प्रसन्न रहती हैं और धन की आवक बनी रहती है.

---विज्ञापन---

मंगलवार - कर्ज लेना वर्जित

मंगलवार के देवता कार्तिकेय हैं. यह दिन उग्र और क्रूर माना गया है. इस दिन कर्ज लेने से बचें. यदि कर्ज लिया तो उसका बोझ बढ़ सकता है. वहीं, पुराना कर्ज चुका सकते हैं, लेकिन नए लेन-देन के लिए यह दिन अनुकूल नहीं है.

---विज्ञापन---

बुधवार - कर्ज देना अशुभ

बुधवार गणेश जी का दिन है. गणेश जी बुद्धि और बाधाओं को दूर करते हैं, लेकिन इस दिन कर्ज देने से नुकसान हो सकता है. कर्ज लेने में कोई हानि नहीं होती. इस दिन छोटे वित्तीय लेन-देन सुरक्षित माने जाते हैं.

गुरुवार - कर्ज लेने का दिन

गुरुवार ब्रह्मा देव का दिन है. यह दिन ज्ञान और विकास का प्रतीक है. इस दिन कर्ज लेना लाभदायक होता है. कर्ज जल्दी चुकता होता है और आर्थिक बोझ कम होता है. गुरुवार को किसी को कर्ज देना उचित नहीं माना जाता.

यह भी पढ़ें: Narad Vaani: नारद जी से जानिए जीवन के 5 ऐसे गुण जो बदल देते हैं किस्मत, बनाते हैं जिंदगी खुशहाल

शुक्रवार - सबसे अच्छा दिन

शुक्रवार इंद्र देव का सौम्य दिन है. कर्ज लेना और देना दोनों शुभ हैं. मां लक्ष्मी इस दिन विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं. नए निवेश या बड़े लेन-देन के लिए शुक्रवार सबसे उपयुक्त दिन है.

शनिवार - कर्ज से परहेज

शनिवार के देवता काल हैं. यह दिन दारुण और क्रूर माना जाता है. स्थिर काम ठीक रहते हैं, लेकिन कर्ज लेने या देने के लिए यह अनुकूल नहीं है. लेन-देन विलंब से होता है और परेशानियां बढ़ सकती हैं.

रविवार - दोनों तरफ अशुभ

रविवार शिव जी का दिन है. यह दिन स्थिर और क्रूर माना गया है. ना तो कर्ज देना शुभ है, ना ही लेना. इस दिन वित्तीय लेन-देन टालना ही बेहतर है.

कर्ज मुक्ति का उपाय

यदि कर्ज का बोझ बढ़ रहा है, तो हर बुधवार गणेश जी के सामने 'ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र' तीन बार पढ़ें. नियमित पाठ से कर्ज जल्दी चुकता होता है और मानसिक शांति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि धन का सही प्रयोग और लेन-देन के शुभ दिन चुनना आपके आर्थिक जीवन को सरल और संतुलित बनाता है. ज्योतिष और धर्म शास्त्र के अनुसार ये नियम मां लक्ष्मी की कृपा और वित्तीय स्थिरता दोनों दिलाते हैं.

यह भी पढ़ें: Garuda Purana: पत्नी को कष्ट देने वालों के अंत के बारे में क्या कहता है गरुड़ पुराण, जानें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---