Mole on Legs: शरीर के तिल, निशान, आकार और बनावट के जरिए व्यक्ति के भाग्य, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों पर तिल होने के महत्व के बारे में बताया गया है. शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होने का अलग-अलग मतलब होता है. किसी के पैरों के तलवे पर तिल होता है तो वह कैसा होता है चलिए सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि, यह कैसा होता है? इसका क्या अर्थ होता है?
पैर के तलवे पर तिल का अर्थ
पंजे के पास तिल
---विज्ञापन---
पैर के तलवे के ऊपरी हिस्से पर यानी पंजे के पास तिल होना व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है. इन्हें जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. तलवे के ऊपरी हिस्से में तिल वाले व्यक्ति इमोशनल होते हैं. यह लोग छोटी-छोटी बातों पर रोने लगते हैं. हालांकि, यह प्रभावशाली होते हैं लोग इनकी ओर खींचे आते हैं.
---विज्ञापन---
तलवे के बीचोंबीच तिल
अगर किसी के पैर के तलवे के बीच में तिल है तो यह दर्शाता है ऐसे लोग घुमक्कड़ स्वभाव के होते हैं. समझदार और वफादार होते हैं. इन लोगों को संबंधी अधिक पसंद नहीं होते हैं यह दोस्तों के लिए खास होते हैं. यह लोग दोस्त बनाना पसंद करते हैं. इन लोगों को कॉन्फिडेंस की कमी हो सकती है. किसी की मदद से यह जीवन में सफलता हासिल करते हैं.
ये भी पढ़ें – Numerology: नखरीले स्वभाव की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, मुश्किल होता है इन्हें मनाना
एड़ी के पास तिल
तलवे के निचले हिस्से में एड़ी के पास तिल होने से व्यक्ति सकारात्मक और ऊर्जा से भरा होता है. इन लोगों के जीवन में यात्राओं के योग होते हैं. यह लोग खुद से अपने रास्ते बनाते हैं. इन लोगों को दोस्त बनाना पसंद होता है. प्रेम संबंध के मामले में यह लोग लकी होते हैं. यह लोग खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं.
तलवे के किनारों पर तिल
अगर किसी के पैर के तलवे में किनारों पर तिल होता है तो यह लोग कम उम्र में सफल होते हैं. यह स्वभाव के गुस्सैल होते हैं. इन लोगों को समाज में पसंद नहीं किया जाता है. इन लोगों की समाज में अलग ही छवि होती है. यह अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.