Mole on Chin: व्यक्ति के बारे में कई तरीकों से जान सकते हैं. किसी व्यक्ति के शरीर पर तिल होने से उसके व्यवहार और स्वभाव को जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों पर तिल का खास महत्व बताया गया है. चेहरे पर अलग-अलग जगह तिल होने का अलग अर्थ होता है. व्यक्ति की ठोड़ी पर तिल होना कैसा होता है इसके बारे में आप सामुद्रिक शास्त्र से जान सकते हैं. ठोड़ी पर किस जगह तिल होना किस बात का संकेत होता है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ठोड़ी के बीच में तिल
जि लोगों की ठोड़ी के बीच तिल होता है वह लोग मन के बहुत ही मनमौजी होते हैं. यह लोग अपने जीवन से कई उम्मीद रखते हैं. यह लोग खुद खुश रहना पसंद करते हैं और साथ ही दूसरों को खुश रखना पसंद करते हैं. इन्हें महंगी चीजें खरीदने का शौक होता है. इन लोगों का अधिक खर्च शौक की चीजों पर होता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Magh Gupt Navratri 2026: आज से शुरू माघ नवरात्रि, इन 5 अचूक उपायों से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
---विज्ञापन---
ठोड़ी के दाएं में तिल
अगर ठोड़ी के दांए हिस्से में तिल है तो यह लोग कलात्मक होते हैं. इन लोगों को एक जगह पर स्थिर रहना पसंद नहीं होता है. यह लोग करियर और जगह को बदलते रहते हैं. यह लोग मल्टीटैलेंटेड होते हैं. यह लोग ऊंचे पदों पर पहुंचकर काम करते हैं और इन लोगों में घमंड नहीं होता है. यह लोग अहंकार से दूर रहते हैं.
ठोड़ी के बाएं में तिल
ठोड़ी के बाएं में तिल होने वाला व्यक्ति अक्सर कंजूस होता है. इन लोगों को जरूरते पूरी करने में परेशानी होती है. यह लोग दोस्ती निभाने में बहुत ही अच्छे होते हैं. अगर यह लोग किसी से मिलते हैं तो पूरी विनम्रता के साथ मिलते हैं. इन लोगों से मिलने के बाद लोग इन लोगों के फैन हो जाते हैं. इनका व्यवहार सामने वाले को इनके सामने झुका देता है. यह लोग सभी का साथ दिल से निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.