Makar Sankranti Astrology: मकर संक्रांति सूर्य देव की उपासना का पर्व है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस अवसर पर कुछ खास रंगों के वस्त्र पहनने से ग्रहों की कृपा बनी रहती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. आइए जानते हैं, मकर संक्रांति पर किन शुभ रंगों के वस्त्र पहनने से ग्रहों की कृपा प्राप्त होगी और तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे?
काले और नीले रंग का महत्व
काला रंग सामान्य दिनों में शुभ नहीं माना जाता, लेकिन मकर संक्रांति पर इसे पहनना बहुत लाभकारी होता है. शनि देव का प्रिय रंग काला है और शनि महाराज सूर्य के पुत्र माने जाते हैं. इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. यदि आप काले रंग से बचना चाहें तो नीले रंग का वस्त्र भी पहन सकते हैं. नीला रंग मानसिक शांति और स्थिरता लाता है. 'बेहद हल्के नीले रंग' के वस्त्र पहनकर आप चंद्रमा को प्रसन्न कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
पीला और सुनहरा रंग
पीला रंग सूर्य और बृहस्पति ग्रह से जुड़ा है. यह रंग सकारात्मकता, खुशहाली और समृद्धि लाता है. मकर संक्रांति के दिन पीला वस्त्र पहनने से घर और कार्यस्थल में ऊर्जा का संचार होता है. सुनहरे रंग के वस्त्र पहनने से शुक्र की कृपा भी बनी रहती है, जो जीवन में प्रेम, सौंदर्य और वैभव बढ़ाता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Niyam: तुलसी का सूखना है अहम संकेत, धन और सुख की रक्षा के लिए तुरंत करें ये काम, वरना बढ़ेंगी परेशानियां
लाल रंग का सौभाग्य
लाल रंग शक्ति, साहस और समृद्धि का प्रतीक है. सूर्य का रंग भी लाल होता है, इसलिए मकर संक्रांति पर लाल वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. सुहागिन महिलाएं लाल रंग पहनकर अपने वैवाहिक जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ा सकती हैं. साथ ही, लाल रंग मंगल ग्रह से जुड़ा है और यह ऊर्जा और उत्साह बढ़ाता है.
हरा रंग और शांति
हरा रंग हरियाली, शांति और सफलता का प्रतीक है. यह भगवान गणेश और बुध ग्रह का प्रिय रंग है. मकर संक्रांति के दिन हरे वस्त्र पहनकर गणेश जी की पूजा करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और कार्य सफल होते हैं.
रंग और ग्रहों की कृपा
मकर संक्रांति पर इन 5 रंगों, काला, नीला, पीला, लाल और हरा रंग के वस्त्र पहनने से सूर्य और शनि देव सभी ग्रहों की विशेष कृपा मिलती है. यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी खोलता है. सो, इस मकर संक्रांति पर इन शुभ रंगों के साथ पूजा और दान करें. हर वस्त्र का अपना अलग महत्व है, जो आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।