TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Navami 2025: भक्तों को दर्शन दे गई… नवमी तिथि की शाम गाएं ये भजन, घर में बढ़ेंगी खुशियां

Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: नवरात्रि के 9वें दिन आज 1 अक्टूबर 2025 को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. इसके साथ ही नवमी कन्या पूजन किया जाएगा. चलिए जानते हैं देवी महागौरी के स्वरूप, पूजन विधि, मंत्र, आरती, स्तुति और उपाय आदि के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Maha Navami Navratri 2025, Shubh Muhurat, Puja Vidhi: आज 1 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि है. नवमी को कन्या पूजन करने का महत्व होता है. नवमी तिथि को नवरात्रि का समापन हो जाता है और इस दिन दुर्गा विसर्जन भी होता है. नवरात्रि में नौवां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को महानवमी भी कहते हैं.

नवमी को कन्या पूजन में नौ कन्याओं और एक बालक को भोजन कराना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं. नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री को पूजते हैं. उनका स्वरूप बेहद ही निराला है. उनकी सवारी सिंह है. मां की चार भुजाएं हैं. एक हाथ में गदा, दूसरे में चक्र, तीसरे हाथ में कमल का फूल और चौथे हाथ में शंख सुशोभित है.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---