Magh Gupt Navratri 2026 Totke: आज 19 जनवरी 2026 से माघ माह की नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. गुप्त नवरात्रि मां दुर्गा और 10 महाविद्याओं की पूजा के लिए खास होती है. इन नवरात्रि में गुप्त विधि से पूजा-अर्चना की जाती है. गुप्त नवरात्रि खास तौर पर तांत्रिक विद्या करने वाले लोगों के लिए खास होती है. आप माघ माह की इन गुप्त नवरात्रि के दौरान कई खास उपाय और टोटके कर सकते हैं. इन्हें करने से आपको लाभ मिलेगा. गुप्त नवरात्रि के दौरान आप 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से आराधना के साथ इन उपाय और टोटकों को करें. इन्हें करने से आपको सफलता और देवी मां की असीम कृपा मिलेगी.
गुप्त नवरात्रि में जरूर करें ये टोटके
व्यापार और करियर में तरक्की के लिए
---विज्ञापन---
करियर और व्यापार में तरक्की के लिए आपको लौंग का टोटका करना चाहिए, आप इस लौंग के टोटके को माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान कभी भी कर सकते हैं. इस टोटके को रोजाना करने से आपको अधिक फल मिलेगा. माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी मां को रोजाना 7 साबुत लौंग अर्पित करें. इससे व्यापार और करियर में तरक्की की राह आसान होती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Magh Gupt Navratri 2026: आज से शुरू माघ नवरात्रि, इन 5 अचूक उपायों से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
विवाह में अड़चन के लिए
अगर घर-परिवार में किसी के विवाह में अड़चन आ रही है. ऐसे में इस उपाय को करना चाहिए. जिसके विवाह में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिश्ता नहीं आ रहा है या बात बनते-बनते बिगड़ जा रही है तो वह गुप्त नवरात्रि में मां पार्वती की पूजा अर्चना करें. गुप्त नवरात्रि के दौरान माता पार्वती को 7, 9 या 11 हल्दी की गांठें अर्पित करें. इससे देवगुरु बृहस्पति मजबूत होते हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
धन प्राप्ति के लिए उपाय
आप गुप्त नवरात्रि में अचानक से धनलाभ पाने के लिए यहां बताए इस टोटके को कर सकते हैं. नवरात्रि में आप हनुमान जी को प्रसन्न कर धनलाभ पा सकते हैं. इसके लिए एक पीपल के पत्ते को साफ कर लें और इसके ऊपर 'राम' लिखें. इसके बाद इसके ऊपर गुड़ या बताशा कुछ मीठा रखकर हनुमान जी को अर्पित करें. इससे धनलाभ के योग बनते हैं. इसके अलावा आप आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अक्षत यानी चावल और कौड़ियां लाल कपड़े में बांधकर मां के चरणों में इसे रखें. इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.