Lucky Zodiac Sign: ग्रह अपने गोचर के दौरान दूसरे ग्रहों के साथ भांति-भांति के योग बनाते हैं, जिनमें कुछ शुभ और कुछ अशुभ भी होते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 16 दिसंबर, 2025 को शुक्र और वरुण ग्रह एक-दूसरे से 100° की कोणीय दूरी पर रहेंगे. ज्योतिष में इसे शतांक योग कहा गया है, वहीं इसे अंग्रेजी में सेनटाइल ऐस्पेक्ट कहते हैं. शुक्र-वरुण का यह शुभ योग 16 दिसंबर की 11:28 AM बजे से बन चुका है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि शुक्र और वरुण का शतांक योग सफलता और सौभाग्य का योग माना जाता है. इस योग से व्यक्ति को धन, वैभव और व्यवसाय में लाभ मिलने की संभावना अधिक मानी जाती है और साथ ही कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ती है. 16 दिसंबर से बन रहे इस योग से 3 राशियों लाभ-ही-लाभ होने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा में रखें ये 5 चीजें, बदल जाएगी आपकी किस्मत; होगी धन वर्षा
---विज्ञापन---
मिथुन राशि
शतांक योग का प्रभाव मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियों का संयोग होगा और घर में सुख‑शांति बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में सुधार के स्पष्ट संकेत हैं, पुराने रुके हुए पैसे या निवेश से लाभ मिलने की संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र में नए अवसर और प्रगति के मार्ग खुलेंगे, जिससे नौकरी या व्यवसाय में सफलता हासिल होगी. आपकी बुद्धिमत्ता और सामाजिक कौशल लोगों का समर्थन प्राप्त कराएंगे, जिससे आपकी प्रतिष्ठा और विश्वास दोनों में वृद्धि होगी. मित्र और परिवार का सहयोग मिलेगा, और आप अपने लक्ष्यों की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ सकेंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह समय सुख‑समृद्धि और सफलता लेकर आएगा. व्यवसायिक योजनाएं फलदायी होंगी और निवेश के निर्णय लाभदायक साबित होंगे. परिवार में शांति और सामंजस्य बना रहेगा. स्वास्थ्य में भी सुधार और स्थिरता की संभावना है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी, जिससे रिश्तों में समझदारी और संतुलन आएगा. महत्वपूर्ण कार्यों में स्पष्टता और संतुलन का अनुभव होगा. सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में आपकी छवि और सम्मान बढ़ेगा, जिससे आप मान-सम्मान और प्रतिष्ठा दोनों प्राप्त करेंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शतांक योग विशेष रूप से लाभकारी है. करियर में प्रगति और अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है. शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता का योग है. धन लाभ के अवसर हाथ आएंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप अपने विचारों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत कर पाएंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. रिश्तों में मधुरता और संतुलन बना रहेगा, और पारिवारिक सहयोग से आपकी योजनाएँ सरलता से पूरी होंगी. यह समय सफलता, प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ का पूर्ण योग लेकर आया है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण में ये 5 काम बताए गए हैं 5 महापाप, भुगतनी पड़ती है नर्क में भयंकर सजा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।