Kaalchakra Today 18 December 2025: हिन्दू धर्म में केले के पेड़ और उसके पत्तों की पूजा का खास महत्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, केले का पेड़ काफी शुभ होता है, जिसे संपन्नता, धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा ये जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति ग्रह से भी जुड़ा है, जिसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. हालांकि, केले के पत्ते से जुड़े कुछ उपाय भी किए जाते हैं, जिनसे व्यक्ति को खास लाभ होता है.
आज 18 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको केले के पत्ते से जुड़े चमत्कारी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे व्यक्ति को विरोधियों, गृह क्लेश, शादी न होना और असफलता आदि समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
---विज्ञापन---
विरोधियों से मुक्ति पाने का उपाय
विरोधी बहुत परेशान कर रहे हैं या किसी की बुरी नजर आपके ऊपर है, जिस कारण शरीर में नकारात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा रहती है तो शनिवार को लाल चंदन, केसर, शहद और हल्दी के घोल से केले के पत्ते पर भैरव यंत्र बनाकर उसकी पूजा करें. इसके बाद भैरव मंदिर में बैठकर बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ करें. इससे आपको बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलेगा और सेहत अच्छी रहेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मांगलिक-पितृ समेत ये कष्टकारी दोष नहीं जाने देते दरिद्रता, पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
शादी से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आपके वैवाहिक जीवन में क्लेश होता है या शादी होने में परेशानी हो रही है तो मंगलवार को केले के पत्ते पर लाल चंदन, केसर, हल्दी और शहद के घोल से विष्णु यंत्र बनाएं. साथ ही 'नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्' मंत्र का 108 बार जाप करें. इसी के साथ केले के पत्ते पर बने विष्णु यंत्र को उत्तर दिशा में स्थापित करके उसकी पूजा करें. इस उपाय से आपको गृह क्लेश से छुटकारा मिल सकता है.
आत्मविश्वास बढ़ाने का उपाय
यदि आपका आत्मविश्वास कमजोर हो रहा है, जिसके कारण हर काम में असफलता मिल रही है तो आपको राम यंत्र की पूजा करनी चाहिए. राम यंत्र की पूजा से आत्मविश्वास बढ़ता है और सफलता मिलती है. इसके अलावा जीवन में सुख और शांति का वास होता है. इसके लिए लाल चंदन, केसर, हल्दी और शहद का घोल बनाकर सोमवार को केले के पत्ते पर राम यंत्र बनाएं, जिसे उत्तर दिशा में स्थापित करें और फिर उसकी पूजा करें. साथ ही मंदिर जाकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
यदि आप केले के पत्ते से जुड़े और प्रभावशाली उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.