TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Kaalchakra: ग्रह दोष से बचने के लिए इन पेड़ों की जड़ों को करें धारण, पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व-लाभ

Kaalchakra Today: अधिकतर लोग पेड़ों की जड़ों को बेकार मानते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इनका खास महत्व है. पेड़ों की जड़ों को धारण करने से ग्रह दोष से बचा जाता है. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं कि कब-किस पेड़ की जड़ को धारण करना शुभ होता है.

Credit- News24 Graphics

Kaalchakra Today 6 December 2025: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का उल्लेख मिलता है, जिनका संबंध प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से है. इसके अलावा ग्रहों से किसी न किसी पेड़-पौधे की जड़ भी जुड़ी है. यदि व्यक्ति पूरी विधि से अपने हाथ में जड़ को धारण करता है तो उसे ग्रह दोष से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा जीवन में खुशहाली का वास होता है.

आज 6 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि किस पेड़ की जड़ का संबंध किस ग्रह से है. साथ ही आपको ये पता चलेगा कि किस दिन और कैसे जड़ को धारण किया जाता है.

---विज्ञापन---

बेल की जड़

बेल के पेड़ की जड़ का संबंध सूर्य ग्रह से है, जो कि आत्मा का कारक है. कुंडली में अगर सूर्य खराब फल दे रहा है तो अपनी बाजू पर बेल की जड़ धारण करें. इससे आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा रहेगी. जिन लोगों को हृदय, पेट या रीढ़ की हड्डी से जुड़े रोग सताते हैं, उन्हें बेल की जड़ को धारण करने से लाभ होता है. खासकर, रविवार के दिन बेल की जड़ को धारण करना शुभ होता है.

---विज्ञापन---

  • तरीका- बेल की जड़ को गंगाजल से धोकर 'ऊँ घृणि सूर्याय नम:' मंत्र जपते हुए गुलाबी कपड़े में लपेटकर अपनी दाहिनी बाजू पर धारण करें.

खिरनी की जड़

खिरनी की जड़ का संबंध चंद्रमा से है. आपकी कुंडली में चंद्रमा, राहु, केतु या शनि ग्रह की स्थिति कमजोर है तो अपनी दाहिनी बाजू पर खिरनी की जड़ धारण करें. जिन लोगों को हमेशा किसी न किसी बात की टेंशन रहती है या मन एकाग्र नहीं होता है, उन्हें खिरनी की जड़ धारण जरूर करनी चाहिए. खासकर, सोमवार के दिन खिरनी की जड़ को धारण करना ज्यादा शुभ होता है.

  • तरीका- खिरनी की जड़ को पहनने से पहले उसे गंगाजल से धो लें. फिर 'ऊँ सोम सोमाय नम:' मंत्र जपते हुए उसे धारण करें.

अनंतमूल की जड़

अनंतमूल की जड़ का संबंध मंगल ग्रह से है, जिसे साहस, प्रॉपर्टी, ऊर्जा और भाई का कारक माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें अपनी दाहिनी बाजू पर अनंतमूल की जड़ को धारण करना चाहिए. इससे मांगलिक दोष के बुरे प्रभाव से आप बचे रहेंगे.

यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य ग्रहों के दोष से बचने के लिए कौन-से पेड़ की जड़ को धारण करना चाहिए तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---