Kaalchakra Today 13 January 2026: मकर संक्रांति मनाने को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है. 14 या 15 जनवरी मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी इसको लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं. मकर संक्रांति का पर्व सूर्य ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. सूर्य का मकर राशि में गोतर 14 जनवरी को होगा लेकिन स्नान दान और पूजा के लिए शुभ समय 15 जनवरी को प्राप्त हो रहा है. ऐसे में मकर संक्रांति किस दिन मनाई जाएगी चलिए जानते हैं.
आज 13 जनवरी 2026 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि 2026 में मकर संक्रांति का पर्व किस दिन मनाया जाएगा. इस बार मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है.
---विज्ञापन---
मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी 2026, दिन गुरुवार की सुबह है. इस दिन खिचड़ी दान करना शुभ होगा. सूर्य 14 जनवरी को दोपहर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, यह समय तय किया गया है. लेकिन काशी के प्राचीन पंचांग के अनुसार, 14 जनवरी की रात को 9 बजकर 38 मिनट पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा. यह पंचांग पूर्वजों के द्वारा प्राप्त हुआ है. इस पंचागं के मुताबिक, मकर संक्रांति 14 जनवरी की रात को होगी.
---विज्ञापन---
मकर संक्रांति के बाद 16 घंटे तक पुण्य काल रहता है. ऐसे में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाना अच्छा रहेगा. इसके अलावा 14 जनवरी को एकादशी तिथि है. एकादशी पर चावल नहीं खाते हैं. इस स्थिति में भी मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाना अच्छा होगा. 15 जनवरी को खिचड़ी बनाना और खाना उचित होगा. मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को सुबह से लेकर 8 बजे तक है. आप इसे 12 बजे तक बना सकते हैं.
इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Magh Mela 2026: कब है माघ मेले का दूसरा स्नान? जानें संगम में डुबकी लगाने का शुभ मुहूर्त और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.