New Year 2026 Superstitions: नए साल को लेकर अक्सर लोगों के मन में उत्साह व नई उम्मीदें रहती हैं, लेकिन पहला दिन ही यदि खराब रहे तो कहीं न कहीं मन में सवाल आता है कि पूरा साल कैसा रहेगा? नए साल के पहले दिन की तरह ही सालभर दुखी रहना होगा? हालांकि, इसे लेकर लोगों व धर्म गुरुओं के अपने-अपने मत हैं. जब हमने यही सवाल प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से पूछा तो उन्होंने क्या कहा? आइए इस बारे में जानते हैं.
क्या आपका भी खराब रहा नए साल का पहला दिन?
सवाल-
नए साल का पहला दिन जैसा जाता है. क्या सालभर व्यक्ति को वैसे ही परिणाम मिलते हैं? अगर किसी व्यक्ति का पहला दिन खराब रहा है तो क्या वो सालभर परेशान व दुखी ही रहेगा?
---विज्ञापन---
जवाब-
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय ने इस सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि 'ऐसा नहीं होता है. ये तो कर्मों व समय का खेल है. अच्छी और बुरी, दोनों ही परिस्थितियां एक-दूसरे से जुड़ी हैं. यदि आपका नए साल का पहला दिन अच्छा नहीं रहा है तो इसे लेकर परेशान न हों, बल्कि आने वाले समय पर ध्यान दें और मेहनत करें.'
---विज्ञापन---
इसी के आगे प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय ने कहा कि 'नए साल को सिर्फ जश्न के रूप में ही न देखें, बल्कि इसे जीवन को बेहतर बनाने, बुरे व गलत कामों को छोड़ने का शानदार मौका समझें. अपने हर एक दिन को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें और अच्छे कर्म करें.'
नए साल 2026 को खास बनाने के उपाय
- नियमित रूप से देवी-देवताओं की पूजा करें.
- गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें.
- अच्छे कर्म करें.
- झूठ न बोलें
- पशु-पक्षियों की सेवा करें.
- अपनी क्षमता के अनुसार दान करें.
- विवादों से दूर रहें.
- माता-पिता की सेवा करें.
- बड़े-बुजुर्गों की हर आज्ञा का पालन करें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में किन-किन राशियों को मिलेंगे धन कमाने के सुनहरे अवसर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें वार्षिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.