Chandra Grahan 2024: 18 सितम्बर को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। भारत में यह आंशिक रूप से दिखाई देगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण सुबह 6:11-10:17 सुबह तक रहेगा। ज्योतिषीय गणना कहती है कि इस ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। वहीं 5 राशियों के लिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
राशियों पर चंद्रग्रहण का प्रभाव
मीन राशि
इस राशि के जातकों पर चंद्र ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ग्रहण के प्रभाव से आने वाले समय में कुछ अच्छे कार्य हो सकते हैं। हालांकि इन जातकों को सावधानी भी बरतनी होगी, नहीं तो संकट में फंस सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इन जातकों को गलत काम करने से बचना होगा नहीं तो मुसीबतों से घिर सकते हैं। इस जातक के लोगों ने अगर कर्ज ले रखा है तो उसे शीघ्र चुकाने की कोशिश करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों का मन ग्रहण के प्रभाव के कारण भटक सकता है, जिसकी वजह से उन्हें लक्ष्य को पाने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए जितना हो सके मन को स्थिर रखने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि
चंद्र ग्रहण के प्रभाव के कारण वृश्चिक राशि वाले जातक से कुछ लोग गलत काम भी करवा सकते हैं। इसलिए उन्हें सचेत रहने की आवश्यकता है।