December 2025 Vrat Tyohar & Grah Gochar List: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस समय 2025 का 11वां महीना नवंबर चल रहा है, जिसके बाद साल के आखिरी महीने दिसंबर का आरंभ होगा. दिसंबर को अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 12वां महीना माना जाता है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर के अनुसार ये 9वें और 10वें माह के बीच में आता है. 9वें महीने को मार्गशीर्ष व अगहन के नाम से जाना जाता है, जबकि 10वां महीना पौष कहलाता है.
धार्मिक और ज्योतिष दोनों की दृष्टि से दिसंबर 2025 का महीना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान कई खास व्रत और त्योहार हैं. साथ ही देवगुरु बृहस्पति, शुक्र और बुध जैसे प्रभावशाली ग्रहों का गोचर हो रहा है, जिसके कारण 12 राशियों के जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन जरूर आएगा. यहां पर आप दिसंबर में पड़ने वाले सभी व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
दिसंबर 2025 के व्रत-त्योहार
- 1 दिसंबर, सोमवार- गीता जयंती, गुरुवायुर एकादशी और मोक्षदा एकादशी
- 2 दिसंबर, मंगलवार- मत्स्य द्वादशी और प्रदोष व्रत (भौम)
- 4 दिसंबर, बृहस्पतिवार- दत्तात्रेय जयंती, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा
- 5 दिसंबर, शुक्रवार- पौष माह का आरंभ और रोहिणी व्रत
- 7 दिसंबर, रविवार- अखुरथ संकष्टी
- 11 दिसंबर, बृहस्पतिवार- कालाष्टमी और कृष्ण जन्माष्टमी (मासिक)
- 15 दिसंबर, सोमवार- सफला एकादशी
- 16 दिसंबर, मंगलवार- कृष्ण मत्स्य द्वादशी और धनु संक्रान्ति
- 17 दिसंबर, बुधवार- प्रदोष व्रत (बुध), शिवरात्रि (मासिक)
- 19 दिसंबर, शुक्रवार- दर्श अमावस्या और पौष अमावस्या
- 21 दिसंबर, रविवार- साल का सबसे छोटा दिन और चंद्र दर्शन
- 24 दिसंबर, बुधवार- विघ्नेश्वर चतुर्थी
- 25 दिसंबर, बृहस्पतिवार- स्कंद षष्टी
- 27 दिसंबर, शनिवार- गुरु गोबिन्द सिंह जयंती और मंडला पूजा
- 28 दिसंबर, रविवार- दुर्गाष्टमी (मासिक)
- 30 दिसंबर, मंगलवार- पौष पुत्रदा एकादशी
- 31 दिसंबर, बुधवार- कूर्म द्वादशी, मासिक कार्तिगाई, वैकुंठ एकादशी और वैष्णव पुत्रदा एकादशी
ये भी पढ़ें- Mangal Chalisa। मंगल चालीसा: जय मंगल ग्रह मुनि पूजित… Mangal Dev Chalisa Lyrics In Hindi
---विज्ञापन---
ग्रह गोचर दिसंबर 2025
- 5 दिसंबर की दोपहर 03:38 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
- 6 दिसंबर की रात 08:52 मिनट पर बुध ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
- 7 दिसंबर की रात 08:27 मिनट पर मंगल ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे.
- 16 दिसंबर की सुबह 04:26 मिनट पर सूर्य ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे.
- 20 दिसंबर की सुबह 07:50 मिनट पर शुक्र ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे.
- 29 दिसंबर की सुबह 07:27 मिनट पर बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.