दत्तात्रेय जयंती का महत्व
2024 में दत्तात्रेय जयंती कब है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर 2024, दिन शनिवार को शाम 4:58 मिनट से हो रही है, जिसका समापन अगले दिन 15 दिसंबर 2024, दिन रविवार को दोपहर 2:31 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर पूर्णिमा तिथि का व्रत 15 दिसंबर 2024, दिन रविवार को रखा जाएगा। जबकि दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी। हालांकि पूर्णिमा का व्रत दत्तात्रेय जयंती के दिन भी रखा जा सकता है। इसके अलावा चंद्र दर्शन और चंद्र देव को प्रसन्न करने वाले उपाय भी 14 दिसंबर 2024 को किए जाएंगे।दत्तात्रेय जयंती के अचूक उपाय
- दत्तात्रेय जयंती के दिन चंद्रमा की रोशनी में बैठकर मोती की माला से 'ओम सोम सोमाय नमः' का 108 बार जाप करने से सेहत अच्छी रहती है।
- जो लोग पैसों की कमी से परेशान हैं, वो यदि इस शुभ दिन गुलाबी कपड़े पहनकर चंद्रमा के सामने बैठकर 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करते हैं, तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है।
- भगवान दत्तात्रेय और चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ दिन जल में सफेद पुष्प और चावल डालकर चंद्रमा को अर्घ दें। इस दौरान 'ओम नमः शिवाय' का 3 से 5 बार जाप करें। इस उपाय से जल्द ही आपको अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।