Chandra Darshan: 21 दिसंबर 2025, दिन रविवार को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी. यह घटना खगोलीय और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है. यह दिन चंद्रमा के दर्शन और पूजा के लिए शुभ होता है. 21 दिसंबर को रात और दिन कितनी-कितनी देर के होंगे और इस दिन चंद्र दर्शन का क्या महत्व है चलिए जानते हैं.
सबसे लंबी रात और छोटा दिन
खगोलिय घटना के अनुसार, 21 दिसंबर को दिन की अवधि 10 घंटे 19 मिनट की होगी. वहीं रात 13 घंटे 41 मिनट की होगी. यह साल की सबसे लंबी रात होगी. दिन और रात में 3 घंटे 22 मिनट का अंतर रहेगा. आइये चंद्र दर्शन के महत्व, विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं.
---विज्ञापन---
चंद्र दर्शन का शुभ मुहूर्त
द्रिंक पंचागं के अनुसार, 21 दिसंबर 2025, दिन रविवार को चंद्र दर्शन का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 29 मिनट से लेकर 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. चंद्र दर्शन का शुभ मुहूर्त 55 मिनट तक मान्य होगा. इस दौरान चंद्र दर्शन करने से आपको पुण्य फलों की प्राप्ति होगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – भगवान श्रीकृष्ण ने बताया अच्छा समय आने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत, सफलता प्राप्त करता है व्यक्ति
चंद्र दर्शन विधि
आपको चंद्र दर्शन के लिए स्नान कर साफ वस्त्र पहनने चाहिए. संभव हो तो सफेद रंग के कपड़े पहनें. शाम को चंद्र दर्शन के समय चंद्रमा को दूध और गंगाजल से अर्घ्य दें. इसके साथ ही चंद्रमा को धूप और दीप दिखाकर पूजा करें. चंद्र देव को खीर का भोग लगाएं. 'ॐ सों सोमाय नम:' मंत्र का जाप करें.
चंद्र दर्शन का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि के बाद के चांद को देखना शुभ माना जाता है. इससे मन को शांति मिलती है. चंद्र दर्शन करने से मन को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इसके साथ ही चंद्र दर्शन करने से चंद्र दोष दूर होते हैं. आप पूजा कर और विधि विधान के साथ चंद्र दर्शन करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।