TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bhadrapada Month 2025: 9 या 10 अगस्त, कब से शुरू होगा भाद्रपद का महीना? जानें व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट

Bhadrapada Month: साल 2025 में 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा है, जिसके साथ ही श्रावण माह का समापन हो जाएगा। ऐसे में 10 अगस्त से लेकर 07 सितंबर 2025 तक भाद्रपद का महीना चलेगा, जो हिन्दू कैलेंडर का छठवां माह है। चलिए अब जानते हैं भाद्रपद माह के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट के बारे में।

Credit- Social Media

Bhadrapada Month 2025: सावन माह के समाप्त होते ही भाद्रपद मास का आरंभ होता है, जिसे भादो के नाम से भी जाना जाता है। ये हिंदू कैलेंडर का छठा महीना है, जो आमतौर पर अगस्त-सितंबर के बीच आता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 10 अगस्त से हो रही है। ऐसे में 10 अगस्त से भाद्रपद माह का आरंभ हो जाएगा, जिसका समापन अगले महीने 07 सितंबर 2025 को होगा। इसी दिन भाद्रपद पूर्णिमा भी है।

धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से भाद्रपद का महीना खास है, क्योंकि इस दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार हैं। इस महीने में भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। साथ ही भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न यानी कृष्ण जन्माष्टमी भी है। इसके अलावा अरुण ग्रह वक्री चाल चलेंगे। जबकि 03 ग्रहों का राशि और 09 ग्रहों का नक्षत्र गोचर होगा। आइए अब जानते हैं भाद्रपद माह के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की लिस्ट के बारे में।

---विज्ञापन---

भाद्रपद माह 2025 के व्रत-त्योहार

  • 12 अगस्त- संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी और कजरी तीज
  • 14 अगस्त- बलराम जयंती
  • 15 अगस्त- कृष्ण जन्माष्टमी (मासिक), शीतला सातम, स्वतंत्रता दिवस और आद्याकाली जयन्ती
  • 16 अगस्त- दही हांडी, कार्तिगाई और कालाष्टमी (मासिक)
  • 17 अगस्त- सिंह संक्रांति, मलयालम नव वर्ष
  • 19 अगस्त- अजा एकादशी
  • 20 अगस्त- प्रदोष व्रत (बुध)
  • 21 अगस्त- शिवरात्रि (मासिक)
  • 22 अगस्त- पिठोरी अमावस्या और दर्श अमावस्या
  • 23 अगस्त- भाद्रपद अमावस्या
  • 25 अगस्त- वराह जयंती
  • 26 अगस्त- हरतालिका तीज और गौरी हब्बा
  • 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी
  • 28 अगस्त- स्कन्द षष्ठी और ऋषि पंचमी
  • 30 अगस्त- ललिता सप्तमी
  • 31 अगस्त- राधा अष्टमी, दुर्गाष्टमी (मासिक) और महालक्ष्मी व्रत का आरंभ
  • 01 सितंबर- ज्येष्ठ गौरी पूजा
  • 01 सितंबर- ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
  • 03 सितंबर- परिवर्तिनी एकादशी
  • 04 सितंबर- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयन्ती और कल्की द्वादशी
  • 05 सितंबर- ओणम, प्रदोष व्रत (शुक्र), शिक्षक दिवस
  • 06 सितंबर- गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी
  • 07 सितंबर- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत और चंद्र ग्रहण

ये भी पढ़ें- Video: सावन पूर्णिया तक करें इस पेड़ की पूजा, दुर्घटना का भय होगा खत्म

---विज्ञापन---

भाद्रपद माह 2025 के ग्रह गोचर की लिस्ट

राशि परिवर्तन-

  • 17 अगस्त 2025, रविवार को सुबह 02 बजे सूर्य देव सिंह में प्रवेश करेंगे।
  • 21 अगस्त 2025, बृहस्पतिवार को सुबह 01:25 मिनट पर शुक्र ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे।
  • 30 अगस्त 2025, शनिवार को दोपहर 04:48 मिनट पर बुध का सिंह राशि में प्रवेश होगा।

बता दें कि भाद्रपद माह में 06 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर अरुण ग्रह वक्री चाल चलना शुरू करेंगे।

नक्षत्र परिवर्तन-

  • 12 अगस्त को शुक्र का पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 13 अगस्त को गुरु का पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 18 अगस्त को शनि का उ भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 13 अगस्त को मंगल का हस्त नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 22 अगस्त को बुध का अश्लेशा नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 23 अगस्त को शुक्र का पुष्य नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 30 अगस्त को गुरु का पुनर्वसु नक्षत्र और सूर्य का पू फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 03 सितम्बर को मंगल का चित्रा नक्षत्र और शुक्र का अश्लेशा नक्षत्र में प्रवेश होगा।
  • 06 सितम्बर को बुध का पू फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश होगा।

ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2025: अगस्त में 3 बार बदलेगी सूर्य की चाल, जानें किन 3 राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---