Basant Panchami 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. यह वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक होता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस साल 2026 में वसंत पंचमी का पर्व कब मनाया जाएगा इसकी तारीख को लेकर अटकलें चल रही हैं. इस भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए आप यहां जान सकते हैं कि, द्रिंक पंचांग के मुताबिक वसंत पंचमी कब है?
कब है वसंत पंचमी? (Basant Panchami Kab Hai)
माघ माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि की शुरुआत 23 जनवरी 2026 को की रात को 02 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होकर 24 जनवरी को रात 01 बजकर 46 मिनट तक है. पंचांग के अनुसार, उदयातिथि को महत्व देते हुए वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Lucky Zodiac Signs: शनि की साढ़ेसाती होने के बावजूद मौज में कटेगा इन 3 राशियों को टाइम, करियर में होगी ग्रोथ
---विज्ञापन---
वसंत पंचमी का महत्व
वसंत पंचमी को वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक मानते हैं. इसे कई जगहों पर सरस्वती पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. वसंत पंचमी पर रतिकाम महोत्वस मनाया जाता है. यह प्रेम और सौंदर्य के देवता कामदेव और उनकी पत्नी रति को समर्पित है. वसंत पंचमी का खास महत्व है. इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है यानी बिना शुभ मुहूर्त देखें शुभ कार्य कर सकते हैं.
मां सरस्वती पूजा विधि
मां सरस्वती की पूजा के लिए स्नान कर पीले वस्त्र पहनें. मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें और धूप-दीप, रोली, चंदन और पीले फूल, फल और मिठाईयां अर्पित करें. मां सरस्वती के ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें. मां सरस्वती की आरती करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.