सनातन धर्म के लोगों के लिए ज्येष्ठ महीने में आने वाले प्रत्येक मंगलवार का खास महत्व है, जिसे बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही दान करने से विशेष लाभ होता है। आज यानी 13 मई 2025 से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो गई है। साथ ही आज पहला बड़ा मंगल भी है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रेता युग में ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन ही राम जी और हनुमान जी की पहली बार मुलाकात हुई थी। इसी के बाद से इस माह में आने वाले हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करना आरंभ हो गया। चलिए अब जानते हैं आज पहला बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार किन-किन चीजों का दान करना शुभ रहेगा।
मेष राशि
बड़ा मंगल के दिन मेष राशि के जातक हनुमान चालीसा की किताब का दान करें। इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी और लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगेंगे।
वृषभ राशि
बड़ा मंगल पर मोतीचूर के लड्डुओं का दान करना वृषभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपके जीवन में मिठास बढ़ेगी।