TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

2026 Born Child: क्या आपके बच्चे का जन्म 2026 में हुआ है या होने वाला है? अंक ज्योतिष शास्त्र से जानें भविष्य से जुड़ी गुप्त बातें

Babies Born In 2026 Predictions: क्या आपके भी बच्चे का जन्म साल 2026 में हुआ है या होने वाला है? अगर हां, तो आपको पहले ही उनके भविष्य से जुड़ी कुछ जरूरी गुप्त बातें पता चल सकती हैं. आज हम अंक ज्योतिष शास्त्र की मदद से वर्ष 2026 में जन्मे बच्चों के फ्यूचर के कई राज खोलेंगे.

Credit- News24 Graphics

Babies Born In 2026 Predictions: प्रत्येक माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में खूब नाम कमाए. उसे जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी न हो. वह अपनी मेहनत और ईमानदारी से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करे. वो लव लाइफ, करियर और सेहत आदि जीवन की तमाम समस्याओं से बहुत दूर रहे. लेकिन क्या ऐसा हो पाता है? ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंडली में ग्रहों की स्थिति और कर्म के आधार पर बच्चे का भाग्य तय होता है. लेकिन बच्चा किस समय, तिथि व साल में जन्मा है, उसके जरिए भविष्य की कई संभावित घटनाओं की जानकारी पहले ही प्राप्त की जा सकती है.

आज हम आपको अंक ज्योतिष शास्त्र की मदद से उन बच्चों के भविष्य से जुड़ी कई जरूरी बातों के बारे में बताएंगे, जिनका जन्म साल 2026 में हुआ है या होने वाला है.

---विज्ञापन---

2026 में जन्मे बच्चों का स्वामी ग्रह कौन-सा है?

साल 2026 ग्रहों के राजा 'सूर्य' का वर्ष है. जब हम 2026 के हर अंक (2+0+2+6) को जोड़ेंगे तो 1 (एक) आएगा. अंक ज्योतिष शास्त्र में अंक एक (1) का संबंध 'सूर्य' ग्रह से है, जो की आत्मा, मान सम्मान, पिता से रिश्ता, नेतृत्व क्षमता, उच्च पद और स्वास्थ्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में साल 2026 में जन्मे बच्चों का स्वामी ग्रह 'सूर्य' होगा.

---विज्ञापन---

2026 में जन्मे बच्चों का स्वभाव कैसा होगा?

अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन बच्चों का जन्म साल 2026 में हुआ है या होने वाला है, वो साहसी होंगे. ये अपने फैसले खुद लेंगे और अपनी राय किसी पर भी नहीं थोपेंगे. ये भीड़ से हटकर कुछ अलग करने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता भी हासिल करेंगे. हालांकि, इनका स्वभाव जिद्दी होगा.

ये भी पढ़ें- Venus Benefits These Zodiac Sign: इन 3 राशियों के लिए खुला खुशियों का खजाना, शुक्र के गोचर करते ही खत्म हुआ बुरा समय

2026 में जन्मे बच्चे किस क्षेत्र में बनाएं करियर?

2026 में जन्मे बच्चों के लिए हेल्थ, शिक्षा, कृषि और राजनीति से जुड़े क्षेत्रों में करियर बनाना शुभ रहेगा. वहीं, अगर ये खुद का काम करते हैं तो ज्वेलरी से जुड़े बिजनेस में हाथ आजमाना अच्छा रहेगा. इन क्षेत्रों में इनके सफल होने की संभावना अधिक है.

2026 में जन्मे बच्चों की सेहत कैसी रहेगी?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2026 में जन्मे बच्चों को वर्ष 22 से पहले सेहत से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का सामना शायद नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद इन्हें आंखों या हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. हालांकि, स्वास्थ्य पर ध्यान देने से जल्दी रिकवर भी हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---