Astrology: लोगों के सिग्नेचर करने के तरीके से आप उसके बारे में जान सकते हैं. व्यक्ति सिग्नेचर के साथ बिंदु लगाता है तो इसका खास अर्थ होता है. सिग्नेचर की नीचे डॉट लगाना और बाद में डॉट लगाना सभी का अलग-अलग मतलब होता है. हस्तलेख विज्ञान के अनुसार, यह इंसान के बारे में जानने का अच्छा तरीका है. यह व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बताता है. चलिए जानते हैं कि, सिग्नेचर के साथ कहां डॉट्स लगाने वाले लोग कैसे होते हैं?
सिग्नेचर के नीचे डॉट
---विज्ञापन---
ऐसे लोग जो सिग्नेचर के नीचे एक डॉट्स लगाते हैं वह आत्मविश्वासी होते हैं. यह लोग कला और रचनात्मक कार्य में रुचि रखते हैं. ऐसे लोग शांत स्वभाव के होते हैं और पसंद-नापसंद को लेकर स्पष्ट होते हैं. यह लोग दूसरों पर आसानी से भरोसा नहीं करते हैं.
---विज्ञापन---
सिग्नेचर के नीचे दो डॉट
सिग्नेचर के नीचे दो डॉट लगाने वाले लोग जीवन में स्थिरता की तलाश करते हैं. यह लोग व्यवस्थित तरीके सा काम करना पसंद करते हैं. इन लोगों में नेतृत्व क्षमता अच्छी होती है. ऐसे लोग परिवार और रिश्तों को बहुत अधिक महत्व देते हैं.
ये भी पढ़ें – Gajkesari Rajyog 2026: गजकेसरी राजयोग से इन राशियों के जीवन में लगेगा धन का अंबार, सोने की तरह चमकेगा भाग्य
सिग्नेचर के बाद डॉट
कई लोगों को आदत होती है कि वह सिग्नेचर के बाद डॉट लगाते हैं. यह लोग अनुशासन पसंद करते हैं. यह लोग हर काम को पूरा करते हैं कोई काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं. यह लोग हर काम समय पर पूरा करते हैं. सिग्नेचर के बाद डॉट लगाना पूर्ण विराम की तरह होता है. यह बताता है कि, इंसान को कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ता है.
बता दें कि, अगर कोई सिग्नेचर के साथ डॉट नहीं लगाता है तो यह भी खास संकेत देता है. जो लोग साधारण सिग्नेचर करते हैं वह खुले विचार वाले होते हैं. इन लोगों को सादगी के साथ जीवन जीना पसंद होता है और दिखावे से दूर रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।