Astro Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। चाहे वह नौकरी न मिलना हो, व्यापार में लगातार घाटा हो या फिर मानसिक तनाव अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा कि इन समस्याओं से कैसे छुटकारा पाएं तो आज हम आपके लिए एक खास और सरल उपाय लेकर आए हैं। यह उपाय आपको केवल 15 दिनों तक श्रद्धा और विश्वास के साथ करना है। अगर आपने इसे सही तरह से किया तो आप न सिर्फ नौकरी और व्यापार की समस्याओं से बाहर निकल पाएंगे बल्कि अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति का अनुभव भी करेंगे। इसके साथ ही भगवान शिव भी आप से काफी प्रस्न होंगे।
इस तरह करें ये उपाय
सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करके तैयार हो जाएं।
फिर एक साफ गिलास लें और उसमें 50 से 100 ग्राम दूध भरें।
अब इस दूध में थोड़ी सी केसर मिलाएं।
जब केसर अच्छे से मिल जाए तो उसमें थोड़ा सा काला तिल डालें।
अब इस मिश्रण में कुछ शमी के पत्ते डालें।
जब यह सारी चीजें अच्छी तरह मिल जाएं तो श्रद्धा के साथ शिवलिंग पर चढ़ा दें।
ध्यान रहें इस उपाय को सिर्फ सोमवार से प्रारम्भ करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप रोजाना ध्यान और भाव से यह उपाय करते है तो आपको नियमित रूप से लाभ मिलेगा इसके साथ ही आपके जीवन में जॉब और व्यापार की समस्या दूर हो जाएगी।
उपाय करने से होंगे ये लाभ
इस उपाय से होने वाले लाभ नौकरी में आ रही अड़चनें दूर होंगी।
व्यापार में हो रहा नुकसान धीरे-धीरे कम या तो खत्म होने लगेगा।
मानसिक तनाव कम होगा और मन को शांति मिलेगी।
घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा आत्मिक बल और विश्वास में वृद्धि होगी।
महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें
इस उपाय की शुरुआत केवल सोमवार के दिन करें।
इस उपाय को लगातार 15 दिनों तक प्रतिदिन करें।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जप करें।
इस उपाय को करते समय मन में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास बनाए रखें।