Radha Rani Ki Aarti Lyrics in Hindi: कृष्ण जी की प्रिय सखी राधा रानी को धन की देवी मां लक्ष्मी का साक्षात स्वरूप माना जाता है, जिनकी पूजा करने से हर इच्छा पूरी होती है. प्रेम, करुणा और भक्ति की देवी राधा रानी को खुश करना बहुत आसान है. यदि कोई भक्त सच्चे मन से राधा रानी की पूजा करता है तो माता उसकी बात जरूर सुनती हैं और अपनी विशेष कृपा बनाए रखती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, राधा रानी की कृपा से जीवन में सुख, प्यार, समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्वर्या का आगमन होता है.
हालांकि, राधा रानी की पूजा का समापन उनकी आरती करके किया जाता है. यहां पर आप राधा जी की आरती के सही लिरिक्स पढ़ सकते हैं.
---विज्ञापन---
राधा जी की आरती (Radha Rani Ki Aarti in Hindi)
आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…
त्रिविध तापयुत संसृति नाशिनि, विमल विवेकविराग विकासिनि।
पावन प्रभु पद प्रीति प्रकाशिनि, सुन्दरतम छवि सुन्दरता की॥
आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…
मुनि मन मोहन मोहन मोहनि, मधुर मनोहर मूरति सोहनि।
अविरलप्रेम अमिय रस दोहनि, प्रिय अति सदा सखी ललिता की॥
आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…
संतत सेव्य सत मुनि जनकी, आकर अमित दिव्यगुन गनकी।
आकर्षिणी कृष्ण तन मनकी, अति अमूल्य सम्पति समता की॥
आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…
कृष्णात्मिका, कृष्ण सहचारिणि, चिन्मयवृन्दा विपिन विहारिणि।
जगजननि जग दुखनिवारिणि, आदि अनादिशक्ति विभुता की॥
आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…
आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…
---विज्ञापन---
राधा रानी की पूजा कैसे करें? (Radha Rani Puja Vidhi)
- सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कार्य करने के बाद नीले रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- पूजा के लिए मंदिर में एक चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर राधा-कृष्ण की प्रतिमा या चित्र को स्थापित करें.
- राधा-कृष्ण की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं. साथ ही उन्हें वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें.
- देवी-देवताओं को चंदन, अक्षत, फूल, तुलसी दल, फल और मिठाई अर्पित करें.
- देसी घी का दीपक जलाएं और मंत्र जाप करें.
- पूजा के अंत में आरती करें.
ये भी पढ़ें- Shri Radha Chalisa । श्री राधा चालीसा: जय वृषभानु कुंवरि श्री श्यामा… Shree Radha Chalisa Lyrics In Hindi
राधा रानी का प्रिय रंग (Radha Rani Priya Rang)
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नीला रंग राधा रानी को अति प्रिय है, जो कि कृष्ण जी के कलर से मिलता है. इस रंग को राधा-कृष्ण के मिलन का प्रतीक भी माना जाता है.
राधा रानी के मंत्र (Radha Rani Mantra)
- ॐ श्रीराधायै स्वाहा:
- ॐ श्रीराधायै नमः
- ॐ ह्रीं श्रीराधिकायै नमः
- ॐ राधा-कृष्णाय नमः
ये भी पढ़ें- Shiv Chalisa | शिव चालीसा: जय गिरिजा पति दीन दयाला… Shiv Chalisa Lyrics in Hindi
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.