TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सर्दियों में बालों का रूखापन क्या आपके लिए भी बड़ी समस्या? अपनाएं आसान से टिप्स

Winter Hair Care Tips: क्या आप भी सर्दियों में बालों की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं, तो अपनाएं ये कुछ आसान से टिप्स।

सर्दियों में बालों की देखभाल Image Credit: Freepik

Winter Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में हमारे हमारे रफ, ड्राई और बेजान होते हैं, जो दिखने में बहुत खराब लगते हैं। बालों को कितना भी तेल लगा लें, लेकिन बालों से चिपचिपापन नहीं जाता है। कुछ लोगों की आदत होती है, हेयर वॉश बार-बार करने की, लेकिन ऐसा करने से बाल अपना पोषण खो देते हैं, जिसके कारण वे दिखने में बेजान लगते हैं। सर्दी में हम अपनी स्किन का कितना अच्छे से ख्याल रखते हैं, ठीक वैसे ही बालों की देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि ठंड, ड्राई क्लाइमेट की वजह से बालों में कमी आने के साथ ही झड़ते हैं। शाइनी बालों को बनाए रखने के लिए सर्दियों में बालों की समस्याओं को कैसे दूर कर सकते हैं, जानिए..

स्टेबल हेयर का कारण 

नेगेटिव और पॉजिटिव इलेक्ट्रॉनों का इंबैलेंस बालों में स्थैतिक बिजली की वजह बनता है। बालों में इलेक्ट्रॉन होते हैं,जो इसे स्थैतिक बिजली का एक कंड्कटर बनाते हैं। जब यह किसी अन्य चीज, जैसे ऊन या गुब्बारे से रगड़ता है,तो बाल अपने इलेक्ट्रॉनों को खो देते हैं और पॉजिटिव चार्ज मिलने के कारण सभी बाल एक-दूसरे से दूर उड़ जाते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

कैसे कम करें?

बालों का झड़ना पूरी तरह से नॉर्मल है और सही प्रोडक्ट के साथ इसे रोकना मुश्किल नहीं है। अपने बालों को रोजाना वॉश करना (सप्ताह में 3-4 बार) जरूरी है, लेकिन बालों को ज्यादा वॉश करने से खोपड़ी ड्राई हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Right Time For Breakfast: सुबह 9 बजे के बाद ब्रेकफास्ट करना कितना सही? 

सर्दियों के मौसम में बालों की समस्याओं को रोकने के लिए कुछ टिप्स

  • मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का यूज करें।
  • नेचुरल रेशे चुनें।
  • गर्म पानी से वॉश कम करें।
  • हेयर स्प्रे का यूज करें
  • अपने बालों को वॉश करने के बाद सहलाएं।
  • लीव इन कंडीशनर या मेडिसिनल ट्रीटमेंट का यूज करें।
  • हीट ट्रीटमेंट समय कम करें।
  • हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • कंडीशनर लगाना न छोड़ें।
  • मॉइस्चराइजिंग हेयर प्रोडक्ट्स का यूज करें।
  • प्लास्टिक की कंघियों के इस्तेमाल करने से बचें।
  • बालों में न्यूट्रिशन ऑयल लगाएं।
  • हर दिन शैंपू करने से बचना चाहिए।

बालों को मुलायम और फ्रिजी न हो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है-

हाइड्रेट

ठंडी हवा आपके बालों से नमी खत्म कर सकती है। इसे रोजाना कंडीशनिंग के साथ हाइड्रेटेड रखें।

ह्यूमिडिफायर का यूज करें

ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करके घर के अंदर ड्राईनेस न होने दें।

नेचुरल फाइबर एक्सेसरीज

फ्रिक्शन और स्थैतिक को कम करने के लिए रेशम (Silk) या साटन (Satin) जैसे नेचुरल फाइबर से बने सामान का चुनाव करें।

एंटी-स्टैटिक प्रोडक्ट्स

बालों के लिए सीरम या स्प्रे जैसे एंटी-स्टैटिक हेयर प्रोडक्ट्स यूज करें।

ज्यादा गर्म करने से बचें

हीटिंग डिवाइस का यूज कम करें।

लकड़ी की कंघी

लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करें।

ड्रायर शीट ट्रिक

स्थैतिक को कम करने के लिए अपने बालों पर ड्रायर शीट को हल्के से रगड़ें।


Topics:

---विज्ञापन---