आजकल गलत खानपान, तनाव और केमिकल प्रोडक्ट्स (Hair Products) के कारण बाल रूखे, कमजोर और झड़ने लगते हैं. ऐसे में लोग महंगे सीरम और ट्रीटमेंट्स (Hair Treatment) पर पैसा खर्च करते हैं. लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी कई बार मनचाहा नतीजा नहीं मिलता. अगर आप भी बालों के झड़ने, पतलेपन और ड्रायनेस से परेशान हैं, तो हम आपको एक आसान घरेलू हेयर सीरम के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह नुस्खा पूरी तरह प्राकृतिक है और इसे घर पर मौजूद साधारण चीजों से आसानी से तैयार किया जा सकता है, जो बालों को पोषण और मजबूती देने में मददगार साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे तैयार होगा आपके बालों के लिए यह वरदान सीरम.
यह भी पढ़ें: Happy Valentine’s Day 2026: प्यार के दिन की शुरुआत कैसे हुई, जानिए संत वेलेंटाइन की हैरान कर देने वाली कहानी
---विज्ञापन---
नेचुरल सीरम कैसे करेगा बालों को मजबूत?
आयुर्वेद में बालों को लेकर कई प्रभावी उपाय बताए हैं, जो बालों को नेचुरली मजबूत, घने और चमकदार बना सकते हैं. इन्हीं उपायों में से एक उपाय के बारे में हम इस स्टोरी में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे इस नेचुरल सीरम (Natural Hair Serum) को तैयार कर सकते हैं? और कैसे यह बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
---विज्ञापन---
घर पर ऐसे बनाएं हेयर सीरम
- इस सीरम को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें लगभग हर किचन में मिल जाती हैं.
- इसे बनाने के लिए 3 छोटे प्याज, 1 चम्मच चाय की पत्ती और 1 गिलास पानी लें.
- सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर चाय की पत्ती उबालें. जब पानी का रंग गाढ़ा हो जाए, तब छिले और कटे हुए प्याज डाल को उसमें डाल दें.
- फिर इसे धीमी आंच पर करीब 15 मिनट तक पकने दें.
- वक्त बीत जाने के बाद गैस बंद कर दे और मिश्रण ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- मिश्रण ठंडा हो जाए, तो उसे छान लें और किसी साफ स्प्रे बोतल में भर लें.
- इस तरह आपका नेचुरल हेयर सीरम तैयार हो जाएगा.
कैसे और कब लगाएं यह नेचुरल सीरम?
- रात को बालों में हल्का तेल लगाकर अगली सुबह इस सीरम को जड़ों पर स्प्रे करें.
- अगर तेल नहीं लगाते हैं, तो बाल धोने से 30 मिनट पहले इसे अप्लाई कर सकते हैं.
- इसे लगाने के लिए आप उंगलियों से हल्की मसाज भी करें ताकि सीरम स्कैल्प में अच्छे से पहुंचें.
- इस सीरम को आप हफ्ते में 2 से 3 बार नियमित इस्तेमाल करें, तभी इसका असर दिखाई देगा.
सीरम लगाने से क्या फायदा मिलेगा?
- अब आते हैं, इस सीरम को लगाने से आपको बालों को क्या फायदा मिलेगा? बता दें कि:
- प्याज ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की ग्रोथ में मदद करता है.
- चाय की पत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को मजबूत बनाते हैं.
- इस सीरम को लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और जड़ें मजबूत होती हैं. साथ ही, रूखे और बेजान बालों में नैचुरल चमक आती है.
- नियमित सीरम लगाने से समय के साथ बाल घने, मुलायम और हेल्दी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बालकनी में चाहिए पिंक कलर के फूल? रौनक बढ़ाने के लिए लगाएं गुलाबी फूलों वाले ये 3 खूबसूरत पौधे
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.