Travel Destination: जून का महीना आते ही गर्मी अपने चरम पर होती है और ऐसे में मन करता है कहीं ठंडी, शांत और खूबसूरत जगह पर घूमने का। भारत में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें हैं जहां जून में घूमने का अलग ही मजा है। ये जगहें न सिर्फ आपको गर्मी से राहत देती हैं बल्कि वहां का प्राकृतिक सौंदर्य और ताज़ी हवा आपके मन और शरीर को भी तरोताजा कर देती है (देती हैं)। चाहे आप पहाड़ों के दीवाने हो, झीलों के शांत नजारों में खोना चाहते हो या किसी हरियाली से भरी जगह की तलाश में हों भारत में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहां जाकर आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।
स्पीति वैली (हिमाचल प्रदेश)
स्पीति वैली बर्फ से ढकी पहाड़ियां और शांत वातावरण वाली जगह है जहां आप जून में जा सकते हैं। यह जगह बर्फ से ढकी पहाड़ियों, नीले आसमान और पुराने मठों के लिए जानी जाती है। यहां की शांति और ठंडा मौसम गर्मी से राहत दिलाने के लिए परफेक्ट है। बाइक राइडर्स और नेचर लवर्स के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
चिकमगलूर (कर्नाटक)
[caption id="attachment_1207191" align="aligncenter" ] Image Source freepik[/caption]
चिकमगलूर वह जगह है जहां कॉफी की खुशबू और हरियाली का जादू रहता है। अगर आप हरियाली और सुकून भरी छुट्टियों की तलाश में हैं तो चिकमगलूर एक बेहतरीन विकल्प है। यह जगह अपने कॉफी बागानों, झरनों और ठंडे मौसम के लिए काफी प्रसिद्ध है। जून में हल्की बारिश इसे और भी खूबसूरत बना देती है।
हसन (कर्नाटक)
इतिहास, मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता का मेल हसन एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाली जगह है जो अपने प्राचीन मंदिरों के लिए मशहूर है। बेलूर और हलेबीड जैसे विश्व-प्रसिद्ध मंदिर यहां से पास ही हैं।
शिलांग (मेघालय)
[caption id="attachment_1207189" align="aligncenter" ] Image Source freepik[/caption]
पूर्वोत्तर की रानी, बादलों की गोद में बसा शहर शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां की हरियाली, झरने और बादलों से ढकी पहाड़ियों का नजारा जून में बेहद शानदार होता है। यह उन लोगों के लिए आदर्श जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता और शांति दोनों ही चाहते हैं।
अलीबाग (महाराष्ट्र)
ऐसे कई लोग हैं जो समंदर किनारे सुकून और रोमांच दोनों का अनुभव करना चाहते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो अलीबाग एक बढ़िया विकल्प है। मुंबई के पास स्थित यह तटीय शहर साफ-सुथरे बीच, किलों और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें-जब चाहिए सुकून और शांति, तो चले आइए इस अनछुए हिल स्टेशन पर…Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।