Thick hair TIPS: अंडा आपके बालों को मजबूत, काला और घना बना सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अंडे का पीला भाग जिसे Egg Yolk कहा जाता है, वह बालों को अच्छी मात्रा में प्रोटीन देता है। जिससे उनकी ग्रोथ तेज करने में मदद मिलती है। जिन लोगों के बाल ड्राई होते हैं या फिर टूट रहे हैं उन्हें खासतौर से अंडे के पीले हिस्से को बालों पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से मुलायम, चमकदार, घने और मजबूत बनते हैं।
दरअसल, जब आपके बालों को पर्याप्ता मात्रा में प्रोटीन नहीं मिलता तो वह टूटने लगते हैं। साथ ही पतले हो जाते हैं। लिहाजा न तो अच्छा हेयर स्टाइल होता औ न ही कोई नया लुक मिलता है। इसलिए आप घने बालों के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए बालों को घना बनाने के लिए अंडा का यूज कैसे करें।
औरपढ़िए –Glowing Skin Foods: 1 महीनें में ग्लोइंग स्किन चाहिए? आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये 5 चीजें, मिलेगा जबरदस्त निखार
घने बालों के लिए अंडा हेयर मास्क
सबसे पहले 2 अंड की जर्दी निकाल लेना है।
इसे आप अच्छी तरह से फैंट लें और मिक्स करें।
इसके बाद फैंटी हुई जर्दी को स्कैल्प पर लगाएं।
फिर करीब आधे घंटे बाद बालों को गर्म पानी से धुलें।
हफ्ते में आप 2 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में अंडा लगाने से हेयर घने, काले, मजबूत होते हैं।
ध्यान रखें ये जरूरी बात
दरअसल, अंडा पोषक तत्वों का भंडार होता है, जिसमें सबसे अहम प्रोटीन होता है। प्रोटीन बालों के लिए बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि जिसके भी बाल नॉर्मल हैं वो अंडे के दोनों भाग यानी पीले और सफेद का यूज कर सकते हैं। वहीं ऑयली बाल वाली महिलाों को स्कैल्प पर अंडे का सफेद भाग लगाना चाहिए।
औरपढ़िए –Skin care TIPS: रात में चेहरे पर लगाएं ये तेल…सोते-सोते फुर्रे हो जाएंगी झुर्रियां….50 की उम्र में भी मिलेगी जवां स्किनDisclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
औरपढ़िए – लाइफस्टाइलसेजुड़ीअन्यबड़ीख़बरेंयहाँपढ़ें