Sticky Eyes: क्या स्टिकी आईज वाले लोग होते हैं ज्यादा अट्रैक्टिव? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Sticky Eyes
Sticky Eyes: कुछ लोगों की आखें स्टिकी यानी कि चिपचिपी होती है। कहा ये भी जाता है ये एक आंखों से जुड़ी एक समस्या होती है। वहीं, कई लोग ये भी मानते हैं कि ऐसी आंखों वाले काफी अट्रैक्टिव होते हैं। स्टिकी आइज शब्द का आविष्कार कंटेंट निर्माता चेल्सी एंडरसन ने किया था और इसमें तीन बुनियादी चरण शामिल हैं, जिन्हें तब अपनाया जाता है जब आप किसी पार्टी, बार या अन्य जगहों पर व्यक्ति को देखते हैं जिसमें आपकी रुचि हो। सबसे पहले, आप उन्हें तब तक घूरते हैं जब तक कि वे आपको घूरते हुए न देख लें और फिर आप तुरंत अपनी नजरें दूसरी ओर कर लेते हैं, जैसे कि आपको पकड़ लिया गया हो। ऐसी स्थिति में आपकी आंखें अपनी भूमिका निभाते हैं। अगर आपकी आंखें अलग नजर आती है कोई अट्रैक्ट हो सकता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एंडरसन ने कहा कि यह इतना कारगर इसलिए है क्योंकि बार या पार्टी में किसी अजनबी से संपर्क करना स्वाभाविक रूप से जोखिम भरा और असुरक्षित होता है। उन्होंने कहा की स्टिकी आईज बनाकर आप किसी को भी अट्रैक्ट किया जा सकता है, जिसे भी आप चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- इन 3 तरह के डाइट को करें अपनी डेली रुटीन में शामिल, सोरायसिस कम करने में मिलेगी मदद
वहीं, मनोवैज्ञानिक और लाइसेंस प्राप्त मैरिज और फॅमिली थेरेपिस्ट डॉ. मारिसा टी. कोहेन जो डेटिंग ऐप हिली को रिश्तों के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं ने कहा कि एंडरसन के विचार का वास्तव में एक मनोवैज्ञानिक आधार है।
यह रुचि की पुष्टि करता है
किसी दूसरे व्यक्ति की आंखों में देखना यह दर्शाता है कि आप उनमें रुचि रखते हैं और आप उनसे संपर्क करने और बातचीत करने के लिए तैयार हो सकते हैं। यह इस बात का संकेत है कि आप परिचय के लिए तैयार हैं। इसका मतलब है कि आपको ठुकराए जाने का बहुत कम या बिलकुल भी डर नहीं है। या फिर कम से कम तुरंत तो नहीं।
इंटरपर्सनल इन्सेक्युरित्य का संकेत
वल्नेरेबिलिटी मजबूत इंटरपर्सनल इन्सेक्युरित्य की नींव में से एक है। लगातार आंख से संपर्क अक्सर संकेत देता है कि आप खुले हैं, और जब आप आंख से आंख मिलाते हैं, तो यह संकेत देता है कि दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने भी आप में इंटरेस्ट रखते हैं।
ये भी पढ़ें- 30 से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए 3 फल हैं फायदेमंद! जानें क्या कहती है रिसर्च
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.