Ramadan Quick Recipe: रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में रोजे पर रहने वाले लोगों के लिए सुबह की सहरी करना बेहद जरूरी है। कहा जाता है कि रोजा यानी व्रत रखने के लिए सहरी में कुछ न कुछ खाना बहुत जरूरी होता है।इस पावन महीने के दौरान व्रत यानी रोजा रखने वाले व्यक्तियों के लिए सहरी सूर्योदय से पहले खाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भोजन है जो आपको काम करते रहने के लिए आवश्यक पोषण और ऊर्जा प्रदान करता है।
इसलिए आज हम क्वेकर ओट्स से बनने वाली एक आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिससे आप एक स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद ले सकते हैं। ये साबुत अनाज वाले ओट्स और अन्य स्वादिष्ट सामग्री से बना है। आइए इस रमज़ान के मौसम में आपको मिनटों में तैयार होने वाली क्वेकर ओट्स से टेस्टी खीर रेसिपी बताते हैं।
और पढ़िए – Ganne Ki Kheer Recipe: 10 मिनट में घर पर बनाएं गन्ने की खीर, शानदार स्वाद के साथ मिलेंगे जबरदस्त फायदे