TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Raksha Bandhan Hairstyle Ideas 2024: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल, लगेंगी कमाल

Raksha Bandhan Hairstyle Ideas 2024: रक्षाबंधन पर बहनें खूब सजती-सवरती हैं, वे इस त्योहार के लिए नए-नए कपड़े खरीदती हैं। स्टाइलिंग में सबसे जरूरी होता है हेयरस्टाइल, यहां हम आपको कुछ नए और यूनिक सेलेब्रिटी हेयर लुक्स के बारे में बताएंगे जिससे आप और सुंदर दिखेंगी।

raksha bandhan
Raksha Bandhan Hairstyle Ideas 2024: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक है, इस दिन बहनें अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधती है और रक्षा का वचन लेती है। यह दिन बड़ा ही खास होता है इसलिए खास दिखना भी जरूरी होता है। सबसे अलग और युनिक दिखने के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं ये सेलेब्रिटी हेयरस्टाइल्स।

ब्रेड लुक विद शेल्स

[caption id="attachment_826030" align="aligncenter" ] ब्रेड लुक विद शेल्स[/caption] भूमि पेडनेकर का यह हेयरस्टाइल काफी ट्रेंडिंग और यूनिक है, अगर आप कोई ऐसा आउटफिट कैरी कर रही हैं जो थोड़ा वेस्टर्न हो तो उस ड्रेस के लिए यह हेयर लुक बेस्ट है। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले बालों की टाइट चोटी बनानी होगी, इसके बाद चोटी पर छोटे-छोटे शेल्स लगाकर सजाएं।

हाफ अप-हाफ डाउन हेयर्स

[caption id="attachment_826031" align="aligncenter" ] हाफ अप-हाफ डाउन हेयर्स[/caption] इस हेयर स्टाइल में जान्हवी कपूर ने अंबानियों की शादी में खूब महफिल लूटी थी। ये हेयरस्टाइल सूट और लहंगे के लिए परफेक्ट है। इसे बनाना भी काफी आसान होता है, बस सबसे पहले आपको अपने बालों को स्ट्रेट करना होगा, इसके बाद बालों को दो हिस्सों में बांट ले, आधे बालों का एक छोटा बन बना लें, बाकी बालों को खुला छोड़ दे। आप स्लीक लुक के लिए हेयर सेटिंग स्प्रे यूज कर सकती हैं। यह लुक शॉर्ट हेयर्स के लिए बेस्ट है।

ब्रेडिड टॉप विद मांग टीका

[caption id="attachment_826034" align="aligncenter" ] ब्रेडिड टॉप विद मांग टीका[/caption] अगर आप साड़ी या हैवी लहंगा कैरी करने वाली है तो यह लुक ट्राई कर सकती हैंष। इस हेयर स्टाइल को किम कार्दशियन ने अनंत-राधिका की शादी में खूब फ्लॉन्ट किया था। यह उस फंक्शन का सबसे यूनिक हेयर स्टाइल था। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले बालों की पोनी टेल बनानी होगी, अब इस पोनीटेल की चोटी गूंथे, लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग टीका भी पहनें। किम ने साथ में मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी की हुई थी। ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan Gifts: बहन या भाई को देना चाहते हैं रक्षाबंधन पर गिफ्ट? इन 5 Gadgets से दें सरप्राइज!

आलिया भट्ट का फेमस मेट गाला लुक

[caption id="attachment_826035" align="aligncenter" ] आलिया भट्ट का फेमस मेट गाला लुक[/caption] यह लुक साड़ी के साथ बेस्ट रहेगा, इसमें आलिया भट्ट बिल्कुल प्रिंसेस जैसी नजर आ रही थी। आलिया ने इस क्यूट बन लुक पर कुछ हेयर एक्सेसरीज भी लगाई हुई थी। इस लुक के लिए आपको बालों को हल्के कर्ल्स देने होंगे, इसके बाद आपको ऊंचा हेयर बन बनाना होगा, सामने की तरफ से कुछ बालों को छोड़ दे ताकि लटें दिख सकें। अब चाहे तो आप भी आलिया की तरह कुछ हेयर एक्सेसरीज यूज कर सकती हैं।

रॉयल हेयर बन लुक

[caption id="attachment_826037" align="aligncenter" ] रॉयल हेयर बन लुक[/caption] अगर आप मैरिड है और साड़ी के साथ रॉयल लुक लेने का प्लान कर रही हैं तो ऐसा हेयर बन बना सकती हैं, इसके लिए आपको अच्छे से बालों का एक बन बनाना होगा, इस बन पर आप फूलों का गजरा भी लगा सकती हैं। हेयर बन के लिए काफी सुंदर ज्वेलरी भी मार्केट में मिल जाती है जो इस हेयरस्टाइल के साथ अच्छी लगेगी। ये भी पढ़ें- Flipkart पर धमाका ऑफर, AC से लेकर TV पर 67% तक छूट!


Topics: