Ragi Soup Benefits: अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत एनर्जेटिक करने की सोचते हैं, तो रागी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। रागी की रोटियां ही नहीं रागी सूप के भी अपने पोषण मौजूद होते हैं। ज्यादातर सर्दी के मौसम में इसका इस्तेमाल शरीर की इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए भी किया जाता है और अधिकतर घरों में रागी का आटा नॉर्मल आटे में मिलाकर यूज किया जाता है, लेकिन आज इसके सूप के बारे में जानना चाहिए। रागी सूप हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद है, जानें..
रागी के फायदे
रागी को फिंगर मिलेट (finger millet grain), नाचनी, मंडुआ कई नामों से भी जानते हैं। रागी में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे कई पोषण मौजूद होते हैं। इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइन्फ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर पाया जाता है। इसके सेवन से डायबिटीज की संभावना काफी हद तक कम होती हैं। इसके अलावा वजन को मेनेज करने में हेल्प करता है और शरीर के बढे हुए कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है।
रागी के फायदे इस वीडियो की मदद से जानें-