TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

चाहते हैं शहर कि हलचल से दूर जाना, भारत के ये ऑफबीट डेस्टिनेशन दिल को देंगे सुकून

गर्मियां आते ही हर किसी व्यक्ति को घूमने का मन करता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं शहर की हलचल से दूर कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में, जिन्हें आप अपनी जुलाई ट्रिप के लिए प्लान कर सकते हैं।

Offbeat Places In India: क्या आप जुलाई की उमस और भीड़भाड़ से दूर किसी शांत, प्राकृतिक और सुकून भरी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं? तो भारत में कुछ बेहद खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं जो आपकी यात्रा को खास और यादगार बना सकते हैं। ये जगहें न सिर्फ सुंदर हैं बल्कि यहां का माहौल भी बहुत शांत और आरामदायक होता है जहां आप प्रकृति के बीच सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। जुलाई का महीना मानसून की शुरुआत का समय होता है जब पहाड़ घाटियां और जंगल हरियाली से भर जाते हैं। इस समय घूमने का मजा ही कुछ और होता है, खासकर तब जब आप भीड़ से दूर किसी कम-भीड़भाड़ वाली जगह की तलाश में हों। तो आइए जानते हैं बेस्ट डेस्टिनेशन ऑप्शन्स के बारे में।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

तवांग, अरुणाचल प्रदेश में एक छोटा और शांत पहाड़ी शहर है जो अपनी बौद्ध संस्कृति, खूबसूरत मठों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। जुलाई में यहां का मौसम ठंडा और ताजगी भरा होता है जो इसे आत्मिक शांति पाने के लिए आदर्श बनाता है। आप यहां जुलाई में आ सकते हैं।

शोजा, हिमाचल प्रदेश

[caption id="attachment_1216510" align="aligncenter" ] Image Source Freepik[/caption] अगर आप मनाली या शिमला की भीड़ से दूर कुछ अलग ढूंढ रहे हैं तो शोजा एक बेहतरीन विकल्प है जो कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह एक छोटा-सा गांव है जहां हरियाली, झरने और पहाड़ों का अनोखा नजारा देखने को मिलता है।

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

जीरो वैली एक हरा-भरा और बेहद शांत स्थान है जो अपनी खूबसूरत घाटियों और आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर है। यहां की अपातानी जनजाति की संस्कृति भी देखने लायक है। यह आपकी ट्रिप के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

गोकर्ण, कर्नाटक

अगर आप शांति के साथ समंदर का मजा लेना चाहते हैं तो गोवा के बजाय गोकर्ण एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां कम भीड़भाड़, स्वच्छ बीच और आध्यात्मिक वातावरण का संगम देखने को मिलता है। जुलाई में हल्की बारिश के बीच समुद्र का किनारा और हरियाली मन को काफी सुकून देती है।

कौसानी, उत्तराखंड

कौसानी को ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। यह जगह हिमालय की खूबसूरत चोटियों, चाय बागानों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। जुलाई में यहां हल्की बारिश और कोहरे के बीच आपको प्रकृति के और करीब जाने का अनुभव मिलेगा। अगर आप अपनी ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह जगह एक बेहतरीन विकल्प है। ये भी पढ़ें-लखनऊ से कुछ ही दूरी पर हैं ये हिल स्टेशन, सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रेंड Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---