Manchow Soup Recipe: इस समय दिन छोटे होते हैं और मौसम ठंडा हो जाता है, तो भोजन के समय गरमागरम सूप की कटोरी डालने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं होता। यह सर्दियों की ठंडक को पिघला देगा और आपको अंदर से गर्म करेगा।
इस दौरान अक्सर लोग अलग अलग तरह का सूप चखने के लिए रेस्टोरेंट और होटल का रुख करते हैं। हम आपको एक ऐसा सूप बताएंगे जिसकी रेसिपी बहुत ही आसान है और आप घर पर ही उसे बना सकते हैं। जिन्हें टोमैटो सूप का खट्टा मीठा स्वाद पसंद नहीं आता उनके लिए मनचाऊ सूप बेस्ट ऑप्शन है। अदरक, लहसुन और अन्य सब्जियों से तैयार ये सूप इंडो-चाइनीज सूप के नाम से जाना जाता है।
और पढ़िए –Republic Day Special Recipe: तिरंगा रेसिपी से खास बनाएं गणतंत्र दिवस! जानिए बनाने की विधि
इन चीजों से बनाएं मनचाऊ सूप (Manchow Soup Ingredients)