Chicken Cheese Balls Recipe In Hindi: अगर आप एक नॉनवेज लवर हैं तो आज तक आपने चिकन से बनी कई तरह की डिशेज जैसे- चिकन टिक्का, चिकन करी, चिकन बिरयानी या चिकन मसाला आदि का आनंद तो खूब उठाया ही होगा। लेकिन क्या कभी आपने चिकन चीज बॉल्स बनाकर खाई हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चिकन चीज बॉल्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत टेस्टी और क्रंची लगते हैं। इसको आप किसी पार्टी या फंग्शन के दौरान कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसको आप स्टार्टर या मेन डिश के तौर पर बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं चिकन चीज बॉल्स ( Chicken Cheese Balls Recipe) बनाने की रेसिपी-