TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Love Sickness Signs: क्या आपको भी चढ़ा है प्रेम रोग? तो बचाव के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Love Sickness Signs: प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है जो हर किसी के लिए एकदम नहीं होती है कुछ लोगों को ही जल्दी तो कुछ लोगों को देर से समझ में आती है लेकिन इसका एहसास हर किसी को अपनी लाइफ में एक बार तो हो ही जाता है। लेकिन कई बार यही फीलिंग तनाव […]

Love Sickness Signs
Love Sickness Signs: प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है जो हर किसी के लिए एकदम नहीं होती है कुछ लोगों को ही जल्दी तो कुछ लोगों को देर से समझ में आती है लेकिन इसका एहसास हर किसी को अपनी लाइफ में एक बार तो हो ही जाता है। लेकिन कई बार यही फीलिंग तनाव का कारण बन जाती है और आपको बेहद स्ट्रेस देने लगती है तब आपको लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था ऐसा तब होता है जब आप प्रेम में उलझने लगते हैं। इस सिचुएशन मैं इंसान खुद को अकेला समझता है और समझ नहीं लगता है कि वह दुनिया से अलग है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है ऐसे स्थिति में विभिन्न प्रकार में बदलाव आने लगते हैं। आइये जानें कैसे होती हैं ऐसी फीलिंग

यहां पर देखें प्रेम रोग कैसी दिख सकती है

प्रेम रोग एक भावनात्मक आंधी की तरह होती है जो जब आप किसी के प्रति दीवानेपन से भर जाती हैं। आपकी नज़र हर वक्त अपने साथी पर टिकी रहती है। जब हमें किसी से प्यार होता है तो भूख और प्यास नहीं लगती। दिल बेचैन रहता है और कहीं मन भी नहीं लगता। प्यार में पड़े व्यक्त‍ि का हाल कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे वो छुपा भी नहीं पाता और बता भी नहीं पाता है। ऐसी स्थिति को हम प्यार रोग कहते हैं।आपको उसका अन्य लोगों से मिलना जुलना पसंद नहीं आता है। वो कैसे कपड़े पहने कैसे रहे आपको हर समय उसकी चिंता होती हैं। उसके साथ आपका व्यवहार मनमाना होने लगता है और आप मन मुताबिक उसे मोल्ड करने लगते हैं। प्रेम रोग एक विशेष व्यक्ति या उसके गुणों के प्रति लगाव के बारे में जरूरी से अधिक विचार करने का कारण बन सकती है। आप खुद को उस व्यक्ति के बारे में लगातार सोचते पा सकते हैं जिससे आप प्रेम करते हैं। इसके अलावा व्यवहार में भी काफी परिवर्तन हो सकता है।

नियंत्रण करने वाला व्यवहार

आप जानते हैं कि आप प्रेमरोग हैं जब आप अपने आस-पास सही मायनों में बदलने लगते हैं ताकि आपकी प्रेम कहानी के लिए एक जगह बन सके। आपके प्रेमरोग की पसंदों को आपके नियम बना दिया जाता है। और आप शायद खुद को उन्हें प्रभावित करने के लिए बिना इरादे की कोशिश कर रहे होते हैं ।

प्रेम में अधिक सोचना

प्रेम रोग में अक्सर इमोशनल फेज की ओर ले जाती है। आप उस व्यक्ति के बारे में सोचकर खुद को संतुष्ट और एक्ससिटेड महसूस कर सकते हैं और खुशी से उछल पड़ सकते हैं, जब आप उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन जब हकीकत समय की तरफ़ बढ़ने लगती है, तो दुख, चिंता, या बिना किसी कारण की भी जलन के क्षणों का अनुभव कर सकते हैं।

स्पेशल फील करना

प्रेमरोग आपके ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने में चुनौती पैदा कर सकती है या ऐसी गतिविधियों में शामिल होने में जो पहले आपकी ध्यान आसानी से आकर्षित कर लेती थी। आपकी मनसिकता उस व्यक्ति के विचारों में फिर से चली जाती है जिनके प्रति आप प्रेम करते हैं। किसी के साथ सपनों में लीन होना और उनके साथ मनोबल होने की भावनाओं को आपके मन को ध्यान देने में कठिनाई पैदा कर सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.