TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Korean Hair Spray: चाहते हैं बालों की अच्छी ग्रोथ? घर पर बनाएं ये कोरियन DIY हेयर स्प्रे

आज के समय में हर कोई हेल्दी और लंबे बाल चाहता है। जिसके लिए लोग न जाने कितने महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी लंबे बाल चाहते हैं तो आइए जानते हैं घर पर बनाएं गए कोरियन DIY हेयर स्प्रे के बारे में जिसे आप रोजाना यूज कर सकते हैं।

Korean Hair Spray: ऐसे बहुत से लोग है जो अपने बालों की धीमी ग्रोथ से परेशान हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से थक चुके हैं। तो अब समय है कुछ नेचुरल और असरदार अपनाने का। कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स आजकल बहुत फेमस हैं, खासकर बालों की देखभाल के लिए। कोरियन घरेलू हेयर स्प्रे न सिर्फ बालों की ग्रोथ को तेज करता है, बल्कि बालों को मजबूत, चमकदार और झड़ने से भी काफी बचाता है। इन स्प्रे को घर पर बनाना बहुत आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें भी आपकी रसोई में आसानी से मिल जाती हैं। यह बालों की जड़ों को पोषण देकर नए बाल उगाने में मदद करता है और स्कैल्प को भी हेल्दी रखता है। तो आइए जानते हैं किस तरह इन कोरियन हेयर मास्क को बनाया जा सकता है।

ग्रीन टी और राइस वाटर स्प्रे

ग्रीन टी और चावल का पानी बालों के लिए एक शक्तिशाली और बेस्ट कॉम्बिनेशन है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्कैल्प को डिटॉक्स करते हैं। इसके साथ ही राइस वाटर में अमीनो एसिड होते हैं जो बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ते हैं। इसको बनाने के लिए एक कप चावल को भिगोकर उसका पानी अलग करें। एक कप ग्रीन टी बनाएं। दोनों को मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और स्कैल्प पर छिड़कें। इसके बाद इसे हफ्ते में 3 बार लगाएं।

जिनसेंग रूट हेयर स्प्रे

कोरियन ब्यूटी सीक्रेट में गिंसेंग एक बहुत ही प्रभावशाली जड़ी-बूटी मानी जाती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों की जड़ों को फुल एक्टिव करता है, जिससे नए बाल उगते हैं। इसको बनाने के लिए गिंसेंग की सूखी जड़ को पानी में उबालें, ठंडा होने दें और फिर स्प्रे बोतल में भरें। इसके बाद इसको कम से कम हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।

राइस वाटर स्प्रे

चावल का पानी प्रोटीन और विटामिन B से भरपूर होता है। यह बालों को मजबूत बनाता है, टूटने से बचाता है और बालों को घना करता है। इसको बनाने के लिए 1 कप चावल को भिगोकर उसका पानी छान लें और 24 घंटे के लिए फॉर्मेट होने दें। फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करें। कुछ ही दिन में आपको इसको यूज करने पर फायदा दिखने लगेगा।

 एलोवेरा और रोजमेरी स्प्रे

एलोवेरा बालों की जड़ों को ठंडक देता है और स्कैल्प की सूजन कम करता है, वहीं रोजमेरी बालों की ग्रोथ को तेज करता है और हेयर फॉल रोकता है। इसको बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें, उसमें रोजमेरी की कुछ पत्तियां डालकर हल्का उबालें। ठंडा होने पर छान लें और स्प्रे बोतल में भरें। इसको हफ्ते में एक से दो बार लगाएं। ये भी पढ़ें- हर कोई पूछेगा ग्लोइंग स्किन का राज, बस रात में सोने से पहले लगाएं ये चीजें Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics: