धनिया पत्ती को करें स्टोर
ऐसा बहुत बार होता है कि धनिया पत्ती 1-2 दिन में ही खराब होने लगती है, जिस कारण वह खाने में इस्तेमाल नहीं हो पाती। यह दिक्कत हर मौसम में होती है। धनिया पत्ती को स्टोर करने के लिए उसकी स्टेम को कांच की बोतल में पानी भरकर रखें और फिर इसे फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से धनिया पत्ता एक महीने तक खराब नहीं होगा। ये भी पढ़ें- Health Tips: 6:30 के बाद खाना क्यों नहीं खाते अक्षय कुमार? जानें एक्टर का फिटनेस फॉर्मूलाआलू के साथ रखें सेब
अक्सर ऐसा होता है कि आलू को ज्यादा दिनों तक रखने से उनमें स्प्राउट (अंकुर) निकलने लगते हैं। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आलू के साथ एक सेब रख दें। इससे आलू में स्प्राउट नहीं निकलेंगे।नींबू को ऐसे करें स्टोर
अगर आप चाहते हैं कि नींबू लंबे समय तक ताजा बने रहें तो इसके लिए नींबू को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें, लेकिन इस कंटेनर में पानी भरकर फ्रिज में रखें। इससे नींबू जल्दी खराब नहीं होंगे।
हरी मिर्च को ऐसे करें स्टोर
हरी मिर्च को स्टोर करने के लिए उसकी डंठल (स्टेम) हटा दें और फिर मिर्चियों को एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रखें। इससे मिर्ची लंबे समय तक खराब नहीं होंगी।टमाटर को ऐसे करें स्टोर
अगर आप टमाटरों के ऊपर हल्का सा तेल लगाकर उन्हें फ्रिज में रख दें तो वे लंबे समय तक ताजा बने रहेंगे।