Khatu Shyam Ji Birthday 2025: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन हारे का सहारा कहे जाने वाले खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और दर्शन करते हैं. राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी के भव्य मंदिर में भक्तों का तांता लग जाता है. ऐसे में इस बेहद ही खास और शुभ अवसर पर आप भी सभी को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए चुनकर बाबा खाटू श्याम जी के जन्मदिन के शुभकामना संदेश (Khatu Shyam Ji Birthday Messages) दिए गए हैं. इन संदेशों को आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस की तरह पोस्ट भी कर सकते हैं और दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भेजकर खाटू श्याम जी के जन्मदिन की बधाई भी दे सकते हैं.
खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव की बधाई | Khatu Shyam Ji Birthday Wishes
हारे का सहारा, बाबा खाटू श्याम हमारा
श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.
---विज्ञापन---
बाबा श्याम आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का संचार करें.
शुभ श्याम जन्मोत्सव!
---विज्ञापन---
खाटू नरेश, शीश के दानी, लखदातार की जय!
बाबा के पावन जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई.
खाटू के राजा, लखदातार,
खुशियों से भरा हो आपका संसार.
हारे का सहारा है मेरा श्याम
बनाता है सबके बिगड़े काम.
ढोल-नगाड़े खूब बजाओ
श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाओ
जीवन में भर जाए आनंद की बहार
जय हो खाटू वाले मेरे लखदातार.
श्याम बाबा की महिमा न्यारी है
हर संकट से निकालते हमारी नैया है
जन्मोत्सव का पर्व महान है
उनके चरणों में ही सच्चा ध्यान है.
इत्र की खुशबू, फूलों की माला
श्याम प्रभु के दर पे खुशियों का उजाला
जिसने भी दिल से बाबा को पुकारा,
उसका जीवन श्याम ने संवारा.
बांसुरी की धुन मन को भाए,
श्याम के भजन सब झूम-झूम गाएं
कृपा बरसेगी आज हजार
सब बोलो जय श्री श्याम लखदातार.
श्याम कुंड की पावन माटी
जिसने तकदीर संवारी-बांटी
आपके जन्मोत्सव पर दीप जलाएंगे
जीवन में केवल तेरा नाम गाएंगे.
श्याम सांवरिया, मेरा दिलदार
तेरा दर्शन है जीवन का सार
खुशियां लेकर आई है ये पावन घड़ी
तेरी कृपा हम पर बरसे हर घड़ी.
आज बधाई देने सब खाटू चलें
श्याम प्रेम के दीप हर मन में जलें.