Karwa Chauth Trending Mehndi Designs: करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का शौक हर महिला को होता है. इस खास मौके पर हाथों में रची सुंदर और गहरी मेहंदी न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाती है, बल्कि यह सुहाग का प्रतीक भी मानी जाती है. करवा चौथ का त्योहार कल यानी 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. अगर आप भी आज की रात हाथों में सुंदर सी मेहंदी लगवाना चाहती हैं और कुछ अलग व नया ट्राई करना चाहती हैं तो आइए देखते हैं कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स. इन डिजाइन्स को अपनाकर आप न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि ट्रेंड में भी छा जाएंगी.
करवा चौथ मेंहदी डिजाइन | Karwa Chauth Mehndi Design
चांद और छलनी डिजाइन
आप चाहें तो आज की रात इस तरह की डिजाइन लगवा सकती हैं, जिसमें एक हाथ में छलनी और दूसरे हाथ में चांद का चित्र बनवाया जा सकता है. यह डिजाइन काफी ट्रेंडिंग और सुंदर लगती है.
---विज्ञापन---
फ्लोरल डिजाइन
हाथ के पीछे वाले हिस्से में फ्लोरल डिजाइन बनवाएं. यह न केवल खूबसूरत लगती है, बल्कि आपके करवा चौथ के लुक को और खास बना देती है.
---विज्ञापन---
शुभ करवा चौथ डिजाइन
इस तरह की डिजाइन में एक हथेली पर शुभ करवा चौथ और दूसरी हथेली पर पति का नाम लिखा जा सकता है. यह अलग और खास लगती है.
चित्र डिजाइन
आप एक हाथ पर शादी का चित्र और दूसरे हाथ पर करवा चौथ से जुड़ा चित्र बनवा सकती हैं. यह बहुत ही आकर्षक और ट्रेंडिंग डिजाइन है.
दिया मेहंदी डिजाइन
इस बार दिया वाली मेहंदी डिजाइन ट्राय करें, जो बेहद सुंदर लगती है और आपके फेस्टिव लुक को शानदार बना देती है.
ये भी पढ़ें-Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?