बॉम्बे मसाला सैंडविच
मसाला चाय
भारत में हर सुबह चाय से शुरू होती है। इस कैफे में मिलने वाली गुड़ वाली मसाला चाय सर्दियों में गर्माहट देती है और मेन्यू की खास पेशकश है। कीमत (कनाडा): $4.25 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹365
मसाला डोसा
दक्षिण भारत का यह फेमस व्यंजन स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है। कीमत (कनाडा): $13.50 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹1116
बीटरूट कबाब
बीटरूट कबाब एक हेल्दी और स्वादिष्ट भारतीय स्नैक है, जो अब कनाडा में भी कपिल के कैफे में मिल रहा है। कीमत (कनाडा): $12 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹1030
पाव भाजी
मुंबई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड अब कपिल के कैफे में भी मौजूद है। यह स्वादिष्ट डिश वहां के मेन्यू में एक खास जगह बनाए हुए है। कीमत (कनाडा): $12 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹1202 अगर आपका कुछ चटपटा मन करे तो आप इस कैफे में आकर पाव भाजी का चटाकेदार टेस्ट चख सकते हैं।