TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Homemade Natural Sindoor: बाजार का सिंदूर छोड़िए, घर पर बनाएं प्राकृतिक सिंदूर- जानिए कैसे?

सिंदूर हर शादीशुदा महिला की पहचान मानी जाती है। वैसे तो बाजार में कई तरह के सिंदूर मिलते हैं, लेकिन आज आइए जानते हैं नेचुरल तरीके से बने सिंदूर के बारे में, जिसे आप आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकती हैं।

Homemade Natural Sindoor: बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले सिंदूर में अक्सर रंग और खुशबू के लिए हानिकारक रसायनों की मिलावट होती है, जो आगे चलकर आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप नेचुरल सिंदूर बनाना चाहती हैं, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा कि कैसे बनाया जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको होममेड नेचुरल सिंदूर बनाने के दो आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप कम सामग्री में तैयार कर सकती हैं और किसी डिब्बी में स्टोर भी कर सकती हैं।

DIY होममेड सिंदूर का पहला तरीका

सामग्री

  • हल्दी – 4 चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
  • नींबू का रस – 1 से 2 चम्मच
  • गुलाब जल या गुलाब का तेल – कुछ बूंदें

सिंदूर बनाने की विधि

एक कटोरी या प्लेट में 4 चम्मच हल्दी लें। इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं।अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके नींबू का रस मिलाएं और चलाते रहें। मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक उसका रंग लाल सिंदूर जैसा न हो जाए। अब इसमें गुलाब जल या गुलाब तेल मिलाएं। आपका होममेड DIY सिंदूर तैयार है। इसे किसी छोटे डिब्बे में स्टोर करें और रोजाना प्रयोग में लाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Homemade Kajal: क्या आप भी काजल लगाने के शौकीन हैं? घर पर बनाएं काजल, बिना केमिकल के

---विज्ञापन---

DIY होममेड सिंदूर का दूसरा तरीका

सामग्री

  • हल्दी – 4 चम्मच
  • घी – 1 से 2 चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 1 चम्मच

सिंदूर बनाने की विधि

सबसे पहले मिक्सी में 4 चम्मच हल्दी डालें। अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 से 2 चम्मच घी डालें। इन सभी चीजों को मिक्सी में अच्छी तरह मिक्स करें। जब इसका रंग गहरा लाल हो जाए, तो इसे निकालकर किसी डिब्बे में भर लें। बस तैयार है आपका लाल सिंदूर, जिसे आप सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Mehndi Cone DIY: बची हुई मेहंदी की कीप को अब फेंके नहीं, जानें इसका कमाल का उपयोग


Topics:

---विज्ञापन---