Govardhan Puja Murti: गोवर्धन पूजा का पर्व भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीक है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की प्रतीकात्मक प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा की जाती है. हालांकि बहुत से लोग पहली बार यह पूजा करते हैं और उन्हें यह समझ नहीं आता कि भगवान गोवर्धन या श्रीकृष्ण की प्रतिमा कैसे बनाई जाए, कौन-से सामग्रियों का उपयोग हो, और पूजा की विधि क्या हो. गर आप भी पहली बार गोवर्धन पूजा कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि भगवान की प्रतिमा कैसे बनाएं, तो आइए जानते हैं आसान और पारंपरिक तरीका जिससे आप श्रद्धा के साथ पूजा कर सकें और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पा सकें.
गोवर्धन भगवान की प्रतिमा बनाने के सरल तरीके | Govardhan Puja Murti Decoration Tips
फूलों से करें सजावट
आप पूजा स्थल पर मिट्टी से भगवान गोवर्धन की प्रतिमा बनाकर रंग-बिरंगे फूलों से उसे सजा सकती हैं. फूलों की माला, पत्तियां और गुलाल से प्रतिमा को बेहद सुंदर रूप दिया जा सकता है.
---विज्ञापन---
शीशे से करें साज-सज्जा
आप प्रतिमा के पीछे या आसपास छोटे शीशों या चमकदार कागज का उपयोग करके सुंदर सजावट कर सकती हैं. इससे प्रतिमा में चमक आएगी और पूजा स्थल आकर्षक लगेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: चमकाने हैं पूजा के बर्तन? पानी में मिला ले ये चीजें आ जाएगी शीशे सी चमक
पर्वत के आकार में बनाएं प्रतिमा
आप केवल गोवर्धन पर्वत के आकार की एक छोटी सी मिट्टी की आकृति बनाकर पूजा कर सकती हैं. यह पारंपरिक और सरल तरीका होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो संपूर्ण प्रतिमा नहीं बना पाते.
कंड़ों (गोबर से बनी ईंट) की मदद से बनाएं
ग्रामीण क्षेत्रों में कंड़े (उपले) से भगवान की आकृति बनाई जाती है. यह प्राचीन परंपरा का हिस्सा है और इसे बनाना भी सरल होता है.
रंग और सजावटीफूलों से करें डेकोरेशन
आप प्रतिमा को हल्दी, चंदन, रंगोली के रंग, बिंदी, कागज के फूल आदि से सजा सकती हैं. यह तरीका बच्चों के लिए भी आकर्षक होता है और पूजा में रचनात्मकता जुड़ती है.
ये भी पढ़ें- Goverdhan Pooja Bhog: गोवर्धन पर बनाएं भगवान श्री कृष्णा का प्रिय भोग, प्रभू हो जाएंगे प्रसन्न