Holi 2023 Bollywood Songs: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरी है होली की मस्ती, प्लेलिस्ट में तुरंत करें शामिल
Holi 2023 Bollywood Songs
Holi 2023 Bollywood Songs: होली का त्योहार बेहद करीब है और सभी लोग अपनी प्लेलिस्ट तैयार करने में लगे हैं। होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ नाच-गाने के लिए भी बेहद खास होता है।
होली के त्योहार पर लोग खूब नाचते-गाते हैं और इसलिए आज हम आपके लिए कुछ गाने लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
होली के लिए ये हैं खास गाने
‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ (ये जवानी है दिवानी)
साल 2013 में आई फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ का होली सॉन्ग ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ यंग जनरेशन के बीच बहुत पॉपुलर है। इस गाने में रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण को जमकर कलर लगाते हैं और पानी से खूब भिगोते हैं। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 310 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
‘होली खेले रघुवीरा‘ (बागबान)
साल 2003 में आई फिल्म बागबान का होली सॉन्ग ‘होली खेले रघुवीरा‘ भी त्योहार पर बजने वाला सबसे पॉपुलर ट्रैक है। इस सॉन्ग में अमिताभ बच्चन रंग और गुलाल उड़ाते हेमा मालिनी के साथ त्योहार मनाते हैं। साथ ही इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 43.11 करोड़ रूपये कमाए थे। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी।
‘अंग से अंग लगाना सजन’ (डर)
साल 1993 में आई फिल्म ‘डर’ का होली सॉन्ग ‘अंग से अंग लगाना सजन’ भी होली के लिए बेहद शानदार गाना है। फिल्म में जूही चावला, अनुपम खेर, सनी देओल और शाहरुख खान ने अहम रोल प्ले किया है। साथ ही फिल्म ‘डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ का कलेक्शन किया था और लोगों को यह फिल्म खूब भाई थी।
‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ (सिलसिला)
साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ के बिना तो जैसे होली की मस्ती अधूरी रहती हैं। जब तक होली पार्टी में रंग बरसे ना बजे तब तक मानों त्योहार की मस्ती पूरी नहीं होती। फिल्म में ये गाना अमिताभ बच्चन, रेखा, जया भादुड़ी और संजीव कुमार पर फिल्माया गया है और उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये बटोरे थे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.