Hill Station Near Delhi: आज के समय में हर व्यक्ति को भागदौड़ भरी जिंदगी और गर्म मौसम से कुछ दिन का सुकून चाहिए होता है, और इस घड़ी में हिल स्टेशन से बेहतर विकल्प और कोई नहीं है। दिल्ली के आसपास ऐसे कई खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां आप कम समय में पहुंच सकते हैं और नेचर की गोद में सुकून के पल मजे से बिता सकते हैं। चाहे वीकेंड गेटवे हो या छोटा सा ब्रेक ये हिल स्टेशन हर तरह की ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं। तो आइए जानते हैं दिल्ली के पास मौजूद 5 हिल स्टेशन जो आपके घूमने के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं और जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
मसूरी
उत्तराखंड में स्थित मसूरी अपनी सुंदरता, झरनों और ब्रिटिश कालीन इमारतों के लिए काफी फेमस है। इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी की माल रोड, केम्प्टी फॉल्स और गन हिल पॉइंट जैसी जगहें हर उम्र के लोगों को बेहद पसंद आती हैं। यह दिल्ली से लगभग 280 किमी की दूरी पर है। अगर आप चाहें तो तपती गर्मी से राहत पाने के लिए इसे वीकेंड डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश का यह शहर ऊंचे पहाड़ों और देवदार के जंगलों के लिए जाना जाता है। मैक्लोडगंज, नामग्याल मठ और भाग्सू फॉल्स जैसे आकर्षण इसे एक शांत और आत्मिक अनुभव का केंद्र बनाते हैं। यहां की हवा में ही एक सुकून है, जो आपकी सारी थकान मिटा सकती है। यह दिल्ली से लगभग 469 किमी की दूरी पर है।
नैनीताल
उत्तराखंड का यह प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनी झील के इर्द-गिर्द बसा हुआ है, वहां की बोटिंग काफी प्रसिद्ध है। इसे झीलों का शहर कहा जाता है। स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और नैना देवी मंदिर जैसी जगहें इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाती हैं। नैनीताल परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह दिल्ली से लगभग 310 किमी दूर पर है।
रानीखेत
ऐसे कई लोग होते हैं जो भीड़-भाड़ से दूर शांति की तलाश में होते हैं उनके लिए रानीखेत एक बेहतरीन विकल्प है। यहां की हरी-भरी घाटियां, साफ-सुथरा वातावरण और हिमालय की बर्फीली चोटियां आपका दिल जीत लेंगी। यह दिल्ली से लगभग 376 किमी दूर पर है।
मुक्तेश्वर
क्या आप एडवेंचर पसंद करते हैं? अगर हां तो मुक्तेश्वर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह छोटा लेकिन आकर्षक हिल स्टेशन नैनीताल जिले में स्थित है और साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए आदर्श है। यहां रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी ऐक्टिविटीज की जा सकती हैं। यह दिल्ली से लगभग 362 किमी दूर पर है।