TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर पैरों की बढ़ाएं खूबसूरती, ट्राई करें ये मॉडर्न आल्ता डिजाइन्स

हरियाली तीज इस साल 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। तीज के दिन हर महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है जिसके लिए वे कुछ नए ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। अगर आप भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं और सबको अपने लुक का दीवाना बनाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं पैरों के लिए मॉडर्न आल्ता डिजाइन जिन्हें अपनाकर सबकी नजर आपके पैरों पर जाएगी।

Hariyali Teej 2025: ऐसा माना जाता है कि आल्ता लगाना काफी शुभ होता है। अगर आप इस हरियाली तीज पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं तो इन खूबसूरत आल्ता डिजाइन्स को जरूर आजमा सकती हैं। आल्ता सिर्फ एक पारंपरिक सजावट नहीं है बल्कि महिलाओं की सुंदरता का एक अहम हिस्सा भी है। हरियाली तीज का त्योहार खासतौर पर सजने-संवरने और पारंपरिक अंदाज में मनाने का होता है ऐसे में अगर आपके पैरों पर खूबसूरत और यूनिक आल्ता डिजाइन हों तो आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक और एलीगेंट लगेगा। तो आइए जानते हैं 5 ऐसी आल्ता डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप अपना सकती हैं।

फुल कवरेज आल्ता डिजाइन

अगर आप अपने पैरों को सुंदर और भरा-भरा दिखाना चाहती हैं, तो यह फुल कवरेज आल्ता डिजाइन अपना सकती हैं। यह काफी खूबसूरत दिखता है। इसे बनाने के लिए आप पैरों की उंगलियों पर आल्ता लगाकर बीच में गोल आकार में आल्ता लगा सकती हैं। इसके साथ ही आस-पास बिंदियां भी बना सकती हैं।

हाफ कवरेज डॉट डिजाइन

इस डिजाइन को बनाने के लिए आप केवल अपने पैरों की उंगलियों पर ही आल्ता लगाएं। इसके बाद सफेद नेल पेंट से उंगलियों के आस-पास छोटे-छोटे डॉट्स बना सकती हैं। यह डिजाइन सिम्पल होते हुए भी बहुत एलिगेंट लुक देगा।

डॉट लाइन पैटर्न डिजाइन

अगर आप चाहें तो यह डॉट लाइन पैटर्न डिजाइन भी अपना सकती हैं। यह दिखने में काफी सुंदर और सिम्पल लगेगा। इसे बनाने के लिए आल्ते से एक सीधी रेखा बनाएं और उसमें छोटे-छोटे डॉट्स या कोई भी सिंपल डिजाइन भर सकती हैं।

मेहंदी आल्ता डिजाइन

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मेहंदी से ज्यादा आल्ता लगाने का शौक होता है। अगर आप भी कुछ अलग करना चाहती हैं तो आल्ते से ही मेहंदी की डिजाइन बना सकती हैं। यह दिखने में अनोखा लगेगा और आपके लुक को और निखार देगा।

बंगाली आल्ता डिजाइन

बंगाली संस्कृति में आल्ता का बहुत महत्व होता है। वहां की महिलाएं विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन्स बनाती हैं। अगर आप भी कुछ डिफरेंट और ट्रेडिशनल टच पाना चाहती हैं तो यह बंगाली आल्ता डिजाइन जरूर अपनाएं। ये भी पढ़ें- Homemade DIY Face Scrub: बिना खर्च के मिलेगी ग्लोइंग स्किन, हफ्ते में दो बार लगा लें ये ये DIY स्क्रब


Topics:

---विज्ञापन---