Teddy Day: वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है और हर दिन कपल्स के लिए खास होता है। ऐसे में कोई अपने बाथ से मौका जाने नहीं देगा और इस दिन जितना होगा यादगार बनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए कपल्स कई सारी तैयारियां करते हैं। जैसे की बात हो रही है वैलेंटाइन वीक की, तो आज यानी 10 फरवरी को 'टेडी डे' मनाया जा रहा है।
ऐसे में आप अपने साथी को एक से बढ़कर एक टेडी गिफ्ट में दे सकते हैं। चलिए 5 तरीकों से आप अपने पार्टनर को टेडी देकर उन्हें खुश कर सकते हैं और अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं।
बुके वाला टेडी
अगर आप अपने साथी को टेडी देना चाहते हैं, तो आप उन्हें बुके के तौर पर टेडी दे सकते हैं। बस इसके लिए फूलों की बजाय कई सारे छोटे-छोटे टेडी लगाएं और बुके के साइज में बना कर गिफ्ट कर सकते हैं।
हार्ट शेप वाला टेडी
[caption id="attachment_576776" align="alignnone" ] Image Credit: Freepik[/caption]
मार्केट में कई तरह के टेडी बियर मिल जाते हैं। ऐसे में आप आप अपने प्रेमी को हार्ट शेप वाला टेडी बियर खरीद कर दे सकते हैं और ये आपके पार्टनर के लिए एक यादगार लम्हा बन जाएगा।
फूल और टेडी का मेल आपके साथी को बेहद पसंद आएगा। अगर आप अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, तो टेडी बियर और बुके के कॉम्बो से अपने पार्टनर को सरप्राइज दें।
टेडी कुशन
अपने पार्टनर को कुशन वाला टेडी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इससे आपके साथी का कमरा सुंदर लगेगा और गिफ्ट को जब-जब आपका साथी देखेगा, तो उसे आपके प्यार का एहसास दिलाता रहेगा और बताएगा कि आप कितने इंर्पोटेंट हैं।