Chocolate Day: वैलेंटाइन वीक चल रहा है, जाहिर सी बात है हर तरफ बस प्यार ही प्यार होता है। पहले आया रोज डे फिर प्रपोज डे और आज है चॉकलेट डे के साथ यह दिन मनाया जा रहा है। हर कोई अपने पार्टनर और खासकर अपने दोस्तों के साथ इस दिन को खास बना देते हैं, लेकिन चॉकलेट डे पर आप अपने साथी किस तरह से अलग और स्पेशल फील करा सकते हैं, इस दिन को और बनाएं खास इन टिप्स की मदद से पार्टनर पर बरसाएं प्यार ही प्यार, जानें-
चॉकलेट बॉक्स Image Credit: Freepik[/caption]
थोड़ा ओल्ड, लेकिन अनोखा तरीका है, इसके लिए एक छोटी सी टोकरी खरीदें और अलग-अलग डिजाइन और फ्लेवर की चॉकलेट्स डालकर भर दें। इसके अलावा स्पेशल मैसेज के साथ इस टोकरी को अपने लव वन को देकर इस दिन को खास बना सकते हैं।
हैंगिंग चॉकलेट Image Credit: Freepik[/caption]
इस चॉकलेट डे पर, अपने पार्टनर की फोटो और साथ में ली जाने वाली रोमांटिक तस्वीरें फोटो क्लिप में डालकर और उसमें चॉकलेट्स डालकर डेकोरेट करें। आप चाहे तो लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं। यह तरीका आपके साथी को बहुत पसंद आएगा।
चॉकलेट से भरा गुलदस्ता Image Credit: Freepik[/caption]
चॉकलेट डे को खास और स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को बुके दें सकते हैं, वो भी चॉकलेट से बना हुआ बुके देकर अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं।