TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पंखे पर जमी गंदगी चुटकियों में साफ, नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत

3 Ways to Clean a Ceiling Fan: घर की सफाई करते-करते अचानक ही पंखे पर नजर चली जाती है, तो उस पर जमीं गंदगी को साफ करना बहुत बड़ा झंझट सा लगता है, लेकिन आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं, जिनकी मदद से आसानी से पंखा क्लिन हो जाएगा। 

फैन साफ कैसे करें Image Credit: Freepik
3 Ways to Clean a Ceiling Fan: गर्मियों के दिनों में पंखे का इस्तेमाल बढ़ जाता है। लेकिन इस मौसम में हवा ज्यादा चलने से धूल-मिट्टी भी जमा होने लगती है, जिसकी वजह से फैन के ब्लेड काले पड़ने लगते हैं। अब इनकी रोज सफाई करना भी पॉसीबल नहीं होता है। क्योंकि किसी-किसी के घर में सीलिंग फैन काफी ऊंचाई पर रहते हैं। कोई स्टूल देखता है तो कोई सीढ़ी की मदद से पंखा साफ करते हैं। लेकिन क्या आप नए तरीके सोच सकते हैं, जो इन मुश्किलों से आपका बचाव कर सके। अगर नहीं, तो आपके लिए बेहतरीन तरीके बता रहे हैं, ताकि आपको टेबल या मेज की भी जरूरत पड़ेगी और न ही किसी सीढ़ी की। और आपका पंखा भी मिनटों में चकाचक साफ जाएगा। ​पंखे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए ये 3 टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं..

गरम पानी और साबुन से साफ करें

पंखे की पानी पर थोड़ा साबुन मिलाकर लगाएं और फिर गरम पानी से रगड़ कर साफ करें। यह गंदगी को आसानी से हटा देगा। https://www.instagram.com/jillcomesclean/reel/CQE5yqpgLnq/

सिरका और पानी का मिश्रण

सिरके को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बना लें और इसे पंखे पर स्प्रे करें। थोड़ी देर बाद मिली गंदगी को कपड़े से पोंछ लें।

बुश क्लीनर

अगर पंखे पर ज्यादा गंदगी जमी है तो आप बुश क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं। इसे पंखे के पर्श के अंदर घुसा दें और फिर एक कपड़े से साफ करें। इन टिप्स का उपयोग करके आप अपने पंखे को आसानी से साफ कर सकते हैं और उसे फिर से चमकदार बना सकते हैं। https://www.instagram.com/acleanbee/reel/CIUFCWVH8AH/ ये भी पढ़ें- पेट की जलन को शांत करेंगे ये 7 कारगर नुस्खे, तुरंत मिलेगी राहत 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.