Homemade Face Mask: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन न सिर्फ सुंदर बल्कि ग्लोइंग और बेदाग भी दिखे इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फेशियल्स और पार्लर ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि खूबसूरत और निखरी त्वचा का राज आपके घर की किचन में ही छिपा है? जी हां, रोजमर्रा की एक साधारण सी चीज, जिसे आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं, आपकी त्वचा को दे सकती है नेचुरल ग्लो और निखार तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी एक चीज है जो आपके चेहरे की रंगत को पल भर में बदल सकती है
होममेड ग्लोइंग मास्क | Homemade Glowing Mask
कॉफी और चीनी से बनाएं मास्क
अगर आप सुंदर और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, साथ ही कई उपायों को फॉलो कर चुके हैं लेकिन खास असर नहीं दिख रहा है, तो आपको बता दें कि कॉफी जो बहुत से लोगों को पसंद आती है, न सिर्फ टेस्ट और मूड को सही करने में काम आती है बल्कि आपकी स्किन के लिए भी वरदान से कम नहीं है कॉफी के इस मास्क को आसानी से बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच चीनी की जरूरत होगी अब आप जिस तरह कॉफी बनाते समय उसे मिलाते हैं जिससे झाग उत्पन्न होता है, वैसे ही कॉफी को बीट करें बस इसको अपनी त्वचा पर लगाएं
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Homemade Shampoo: इस तरह नेचुरल तरह से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों की होने लगेगी जबरदस्त ग्रोथ
---विज्ञापन---
मास्क लगाने का तरीका
इस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले आप अपनी स्किन को अच्छे से साफ कर लें इसके बाद आप कॉफी बीट को अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं अब इसको त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें जैसे ही कॉफी का झाग आपकी स्किन में अब्जॉर्ब हो जाए, आप इसको हल्के हाथों से मसाज करके साफ करें फिर हल्के ठंडे पानी से अपनी स्किन को वॉश कर लें
आप इस मास्क को हफ्ते में एक से दो बार आजमा सकते हैं यह आपकी स्किन को काफी ज्यादा लाभ पहुंचा सकता है और आपको ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Skin Care: शादी से कुछ दिन पहले से त्वचा पर लगाना शुरू कर दे दूध में मिलाकर ये एक चीज, फेशियल की नहीं पड़ेगी जरूरत