Cleaning Tiles Tips: बाथरूम की साफ सफाई घर के रख-रखाव का एक जरूरी हिस्सा है। जैसे हम बेडरूम, रसोई की साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, ठीक वैसे ही बाथरूम की सफाई का भी ध्यान रखें। बाथरूम की सफाई का हाइजीन से भी बहुत सीधा संबंध है.
ऐसे में अपने बाथरूम (Bathroom) और उसके टाइल्स को साफ करने के लिए अपने घर में ही मौजूद चीजों का यूज कर सकते हैं। बाथरूम की सफाई में आपके घर की रसोई में मौजूद कई चीजें बहुत असरदार हैं।
बाथरूम के गंदे टाइल्स (Tiles) को साफ करने के लिए स्टीम क्लीनर, ब्लीच या अमोनिया जैसे केमिकल क्लीनिंग एजेंट का यूज भी कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं घर की गंदी टाइल्स के लिए नींबू का नुस्खा...